मंडीः देश भर में कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर किसी को था लेकिन अब इसके शुरुआती इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में कुछ भ्रम और शंकाएं नजर आ रही हैं. ऐसे सभी भ्रम और शंकाओं को दूर करने और आम जनता का विश्वास बढ़ाने को सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत के साथ ही शनिवार को खुद कोरोना वैक्सीन की डोज ली.
अफवाहों से बचें लोग
टीकाकरण के बाद डॉ. देवेंद्र शर्मा ने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने तैयार की है. यह वैक्सीन बेहद प्रभावी और सुरक्षित है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की सीएमओ की सराहना
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस स्वैच्छिक कदम से जन-जन तक बड़ा संदेश पहुंचा है. जिलाभर के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल ऊंचा हुआ है.
इससे कोरोना डोज लेने को लोगों का विश्वास बढ़ेगा. जिला में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा. इनकी संख्या लगभग 12 हजार है जिसका डाटाबेस तैयार किया जा चुका है.