ETV Bharat / state

मंडी: कोरोना जांच के लिए अब पंचायत स्तर पर लगेंगे विशेष सैंपल कलेक्शन कैंप - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला मंडी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान को बल देने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है. अभियान के तहत प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए जिला की सभी पंचायतों में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है.

Corona Sample collection Camps mandi
कोरोना जांच के लिए अब पंचायत स्तर पर लगेंगे विशेष सैंपल कलेक्शन कैंप
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: जिला मंडी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान को बल देने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है. अभियान के तहत प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए जिला की सभी पंचायतों में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है.

सीएमओ डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सैम्पल एकत्रण कैंप लगाने के लिए शेड्यूल बनाया गया है. जिला की हर पंचायत को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा. यह बता दें कि इससे पहले 12-13 दिसंबर हिम सुरक्षा अभियान के तहत मंडी, नेरचौक और सुंदरनगर शहर में सैंपल एकत्रण कैंप लगाए थे, जिनमें काफी संख्या में लोगों ने आगे आकर जांच करवाई।Conclusion:ये रहेगा 14-15 दिसंबर का शेड्यूल

स्वास्थ्य खंड रोहांडा

स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत चौक, महादेव,कनैड़ और भौर तथा 15 को चाम्बी,समकल, अप्पर बैहली और पलोहटा में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड कटौला

स्वास्थ्य खंड कटौला में 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत कठयारी, नगवाईं,झीड़ी और शेगली तथा 15 को कोटधल्यास,किगस,नाऊ,तिहारी और बैथरी सनवाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना जांच के लिए लोगों के सैम्पल लेंगी.

स्वास्थ्य खंड बल्द्वाड़ा

स्वास्थ्य खंड बल्द्वाड़ा के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत भाम्बला, कलथर,कोट और जहमत तथा 15 को चौरी,थाना,नबाही और गोपालपुर में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड पधर

पधर में 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत दलाह और गावली और 15 को ग्राम पंचायत उरला और गुम्मा में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड कोटली

कोटली के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत लोट और बागी तथा 15 को रन्धाड़ा और जनेड़ में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड बगस्याड़

बगस्याड़ के तहत 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत मुरहाग के औहण व मुरहाग और ग्राम पंचायत शरन में जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह के पास सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड जंजैहली

जंजैहली के तहत 14 दिसंबर को गट्टू और छतरी तथा 15 को ग्राम पंचायत जंजैहली और सांगलवाड़ा में स्कूल मैदान में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड लडभडोल

स्वास्थ्य खंड लडभडोल के तहत 14 दिसंबर को बाग और 15 को लडभडोल,भटरु और द्रूब्बल में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड रत्ती

स्वास्थ्य खंड रत्ती के तहत 14 दिसंबर को टिल्ली व पधयूं और 15 को बैहना और भडयाल में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड करसोग

स्वास्थ्य खंड करसोग के तहत 14 दिसंबर को सावीधार,सहज,तत्तापानी व थाली और 15 को नगर पंचायत करसोग, भदारनू, सेरी और चौरीधार में सैम्पल लिए जाएंगे.

मंडी: जिला मंडी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान को बल देने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है. अभियान के तहत प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए जिला की सभी पंचायतों में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है.

सीएमओ डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सैम्पल एकत्रण कैंप लगाने के लिए शेड्यूल बनाया गया है. जिला की हर पंचायत को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा. यह बता दें कि इससे पहले 12-13 दिसंबर हिम सुरक्षा अभियान के तहत मंडी, नेरचौक और सुंदरनगर शहर में सैंपल एकत्रण कैंप लगाए थे, जिनमें काफी संख्या में लोगों ने आगे आकर जांच करवाई।Conclusion:ये रहेगा 14-15 दिसंबर का शेड्यूल

स्वास्थ्य खंड रोहांडा

स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत चौक, महादेव,कनैड़ और भौर तथा 15 को चाम्बी,समकल, अप्पर बैहली और पलोहटा में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड कटौला

स्वास्थ्य खंड कटौला में 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत कठयारी, नगवाईं,झीड़ी और शेगली तथा 15 को कोटधल्यास,किगस,नाऊ,तिहारी और बैथरी सनवाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना जांच के लिए लोगों के सैम्पल लेंगी.

स्वास्थ्य खंड बल्द्वाड़ा

स्वास्थ्य खंड बल्द्वाड़ा के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत भाम्बला, कलथर,कोट और जहमत तथा 15 को चौरी,थाना,नबाही और गोपालपुर में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड पधर

पधर में 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत दलाह और गावली और 15 को ग्राम पंचायत उरला और गुम्मा में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड कोटली

कोटली के तहत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत लोट और बागी तथा 15 को रन्धाड़ा और जनेड़ में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड बगस्याड़

बगस्याड़ के तहत 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत मुरहाग के औहण व मुरहाग और ग्राम पंचायत शरन में जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह के पास सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड जंजैहली

जंजैहली के तहत 14 दिसंबर को गट्टू और छतरी तथा 15 को ग्राम पंचायत जंजैहली और सांगलवाड़ा में स्कूल मैदान में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड लडभडोल

स्वास्थ्य खंड लडभडोल के तहत 14 दिसंबर को बाग और 15 को लडभडोल,भटरु और द्रूब्बल में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड रत्ती

स्वास्थ्य खंड रत्ती के तहत 14 दिसंबर को टिल्ली व पधयूं और 15 को बैहना और भडयाल में सैम्पल लिए जाएंगे.

स्वास्थ्य खंड करसोग

स्वास्थ्य खंड करसोग के तहत 14 दिसंबर को सावीधार,सहज,तत्तापानी व थाली और 15 को नगर पंचायत करसोग, भदारनू, सेरी और चौरीधार में सैम्पल लिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.