सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं. वैसे ही लोगों ने दीरे-धीरे कोरोना नियमों की अवहेलना शुरू कर दी है. ऐसा ही मामला सुंदरनगर के भौर में सामने आया है. जहां दुल्हन के परिजनों कोविड-19 नियमों की अवहेलना कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस और पटवारी मौका पर पहुंचे. प्रशासन ने विवाह का आयोजन घर पर बेहद सादे तरीके से करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब टीम मौका पर बाहर खुले में टेंट इत्यादि लगा के फेरे लगाने की तैयारी की जा रही थी.
दुल्हन पक्ष पर 5 हजार का जुर्माना
जानकारी मिलने पर कार्यकारी उपमंडल अधिकारी(ना.) एवं तहसीलदार जगदीश कुमार भी मौका पर आए और उन्होंने टेंट इत्यादि को तुरंत मौका से हटवाया. वहीं, विवाह के आयोजन में कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. कार्यकारी उपमंडल अधिकारी(ना.) जगदीश कुमार ने भौर में विवाह के दौरान कोविड-19 नियमों की उल्लंघना पर दुल्हन पक्ष पर जुर्माना लगाने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- Father's Day 2021: पिता की 'विरासत' को कुछ ऐसे संभाल रहे हैं जेपी नड्डा के बेटे
ये भी पढ़ें: 6 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव, बैठक कर दिए ये दिशा निर्देश