सुंदरनगर/मंडी: उपमंडल सुंदरनगर में कोरोना का मामला सामने आया है. सुंदरनगर की मलोह ग्राम पंचायत में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके चलते मलोह ग्राम पंचायत के वार्डों को सील किया गया है, जिसके तहत आपातकाल की स्थिति और जरूरी चीजों की सप्लाई को छोड़कर लोगों की आवाजाही इस क्षेत्र में बंद रहेगी.
मलोह पंचायत के साथ लगती भनवाड़ पंचायत के प्रधान अमरू राम ने कहा कि मलोह ग्राम पंचायत का युवक कर्नाटक से सुंदरनगर आया था. सिविल अस्पताल सुंदरनगर में युवक का सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए लिया गया. यहां युवक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद मलोह ग्राम पंचायत ने सरयून वार्ड और वार्ड नंबर 3 और कटेहड़ गांव को सील किया गया है. इसके चलते मलोह क्षेत्र की सभी दुकानें 2 दिन के लिए बंद कर दी गईं है.
पंचायत ने आम जनता से आग्रह किया है कि जरूरी काम न होने पर घर से बाहर ना निकलें. परिजनों के बाहरी राज्य या विदेश से आने पर पहले ही पंचायत को सूचित करें. बता दें कि जिला मंडी में एक ही दिन में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमण के कुल 26 मामले सामने आए हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPH मंत्री महेन्द्र सिंह ने किया पौधारोपण, 10 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे 28 सौ अमरूद के पेड़