ETV Bharat / state

डीसी-एसपी के दरबार पहुंचा जाम्बला पंचायत विवाद, सौंपा शिकायतपत्र - DC mandi

सुंदरनगर की जाम्बला पंचायत के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उपजा विवाद अब डीसी मंडी के पास पहुंच गया है. शिकायतकर्ता के ज्ञापन सौंपने के बाद एसपी और डीसी मंडी ने ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.

dc mandi
डीसी मंडी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:19 PM IST

मंडी: सुंदरनगर की जाम्बला पंचायत के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उपजा विवाद अब डीसी मंडी के पास पहुंच गया है. इस मामले में एक पक्ष ने डीसी से मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. रविवार को जांंबला पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर सीएम व पीएम आवास योजना में रिश्तेदारों के नाम डालने का आरोप लगाया था.

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर को सौंपी थी. शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि अगले ही दिन जब वह गांव में बनने वाले समुदायिक भवन के निर्माण में हुए जारी पैसे की जानकारी लेने पहुंचा तो, उप-प्रधान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट की.

वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पीड़ित संतोष कुमार ने उपप्रधान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जांंच से असंतुष्ट दिख रहे संतोष कुमार ने सोमवार को डीसी और एसपी मंडी से मिल मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. वहीं, एसपी और डीसी मंडी ने ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी देते हुए शिकायकर्ता संतोष कुमार ने कहा कि बीते 12 जून को में कुछ ग्रमीणों के साथ पंचायत घर गया था, लेकिन पंचायत के उप प्रधान ने बेवजह गाली गलौच किया और मामले की वीडियो बनाने पर मेरे साथ मारपीट की गई और जान से मारने व चरित्र खराब करने की धमकी दी.

शिकायकर्ता संतोष कुमार ने सोमवार को एसपी और डीसी मंडी को एक शिकायत पत्र सौंपा और मामले की गहनता से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पंचायत के प्रधान और उपप्रधान होंगे. एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने कहा कि मारपीट मामले में पहले ही मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

मंडी: सुंदरनगर की जाम्बला पंचायत के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उपजा विवाद अब डीसी मंडी के पास पहुंच गया है. इस मामले में एक पक्ष ने डीसी से मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. रविवार को जांंबला पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर सीएम व पीएम आवास योजना में रिश्तेदारों के नाम डालने का आरोप लगाया था.

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर को सौंपी थी. शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि अगले ही दिन जब वह गांव में बनने वाले समुदायिक भवन के निर्माण में हुए जारी पैसे की जानकारी लेने पहुंचा तो, उप-प्रधान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट की.

वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पीड़ित संतोष कुमार ने उपप्रधान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जांंच से असंतुष्ट दिख रहे संतोष कुमार ने सोमवार को डीसी और एसपी मंडी से मिल मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. वहीं, एसपी और डीसी मंडी ने ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी देते हुए शिकायकर्ता संतोष कुमार ने कहा कि बीते 12 जून को में कुछ ग्रमीणों के साथ पंचायत घर गया था, लेकिन पंचायत के उप प्रधान ने बेवजह गाली गलौच किया और मामले की वीडियो बनाने पर मेरे साथ मारपीट की गई और जान से मारने व चरित्र खराब करने की धमकी दी.

शिकायकर्ता संतोष कुमार ने सोमवार को एसपी और डीसी मंडी को एक शिकायत पत्र सौंपा और मामले की गहनता से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पंचायत के प्रधान और उपप्रधान होंगे. एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने कहा कि मारपीट मामले में पहले ही मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.