ETV Bharat / state

अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का आरोप, दोहरा रवैया अपना रही राज्य सरकार

सीएम जयराम ठाकुर के बयान की हिमाचल प्रदेश नियमित अनुबंध कर्मचारी संगठन ने कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष गर्ग और महासचिव अनिल सेन ने मंडी से जारी प्रेस बयान में कहा कि सीएम का यह दोहरा रवैया है.

Contract Regular Employees Organization
अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:32 PM IST

मंडी: नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ न देने के सीएम जयराम ठाकुर के बयान की हिमाचल प्रदेश नियमित अनुबंध कर्मचारी संगठन ने कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष गर्ग और महासचिव अनिल सेन ने मंडी से जारी प्रेस बयान में कहा कि सीएम का यह दोहरा रवैया है.

बता दें कि मंगलवार को सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में कहा था कि अनुबंध कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है. सीएम के इस बयान के बाद कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.

संगठन का कहना है कि प्रावधान तो अनुबंध कर्मचारियों के ग्रेड पे बढ़ाने का भी नहीं था, फिर भी 125 प्रतिशत ग्रेड पे मिल रहा है. प्रावधान तो शिक्षा विभाग में कर्मचारी वर्ग को बिना नियमितीकरण के ही नियमित कर्मचारियों के बराबर सैलरी का नहीं था, फिर भी नियमों को बदल कर शिक्षक वर्ग विशेष को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष मानदेय दिया जा रहा है.

प्रदेश सरकार यह बताएं कि प्रदेश के हर विभाग में कार्यरत लगभग 60,000 अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वे इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करें और कर्मचारियों की इस जायज मांग पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार करके अति शीघ्र पूरा करें.

ये भी पढे़ं: तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने अरोपी को किया गिरफ्तार

मंडी: नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ न देने के सीएम जयराम ठाकुर के बयान की हिमाचल प्रदेश नियमित अनुबंध कर्मचारी संगठन ने कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष गर्ग और महासचिव अनिल सेन ने मंडी से जारी प्रेस बयान में कहा कि सीएम का यह दोहरा रवैया है.

बता दें कि मंगलवार को सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में कहा था कि अनुबंध कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है. सीएम के इस बयान के बाद कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.

संगठन का कहना है कि प्रावधान तो अनुबंध कर्मचारियों के ग्रेड पे बढ़ाने का भी नहीं था, फिर भी 125 प्रतिशत ग्रेड पे मिल रहा है. प्रावधान तो शिक्षा विभाग में कर्मचारी वर्ग को बिना नियमितीकरण के ही नियमित कर्मचारियों के बराबर सैलरी का नहीं था, फिर भी नियमों को बदल कर शिक्षक वर्ग विशेष को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष मानदेय दिया जा रहा है.

प्रदेश सरकार यह बताएं कि प्रदेश के हर विभाग में कार्यरत लगभग 60,000 अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वे इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करें और कर्मचारियों की इस जायज मांग पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार करके अति शीघ्र पूरा करें.

ये भी पढे़ं: तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने अरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.