मंडी: जिला मंडी में बन रहे कीरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत जिला में करीब 10 सुरगों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से सबसे लंबी औट टनल के समांतर बन रही टनल का खुदाई कार्य पूरा हो चुका है.
इस टनल में अब लाइनिंग व गेंडरिंग का कार्य जोरों से चल रहा है. डेढ़ साल के भीतर टनल यातायात के लिए तैयार होने की उम्मीद की जा रही है. ईटीवी भारत ने औट टनल के समानांतर बन रही टनल का दौरा कर टनल के भीतर हो रहे कार्यों को लेकर जानकारी हासिल की.
बता दें कि औट टनल के समांनतर बन रही टनल का पहला ब्लास्ट 12 अक्तूबर 2018 को किया गया था. टनल के दोनों छोर तीन अगस्त 2019 को मिल गए. दोनों छोर मिलने के बाद नई टनल से पहले से बनी टनल के लिए तीन इमरजेंसी कनेक्टर बनाए गए हैं. यह दोनों टनल करीब चार सौ मीटर लंबे कनेक्टर के माध्यम आपस में जुड़ी रहेंगी. यह टनल एफकॉन के माध्यम से एनएटीएम तकनीक से बनाई जा रही है.
लाइनिंग और गेंडरिंग कार्य पूरा होने के बाद टनल की इलेक्ट्रिकल फिनिशिंग का कार्य किया जाएगा. तीन किलोमीटर लंबी इस टनल से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि इस टनल से यातायात शुरू होने के बाद पहले से बनी औट टनल का विस्तारीकरण का कार्य शुरू होगा. जिसके तहत टनल को चौड़ा और आधुनिक बनाया जाएगा. औट टनल में विस्तारीकरण का कार्य शुरू होने पर यहां से यातायात बंद कर दिया जाएगा और नई टनल से ही यातायात सुचारू रूप से चलेगा. वर्तमान में औट टनल में विजिबिलिटी समेत चालकों को कई तरह की परेशानियां पेश आती है.
ये भी पढ़ें: नए साल से हिमाचल के डिपुओं में नहीं मिलेगा गेहूं, अब सरकार देगी गुणकारी फोर्टिफाइड आटा