शिमला: बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. ये फोटो उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए थे, जिसमें वह अपनी बंदूक साफ करते हुए दिख रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया में अपलोड होने के बाद यूजर्स के निशाने पर सांसद आ गए. फोटो शेयर करने के साथ कुछ यूजर्स ने सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाई.
वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी सांसद पर निशाना साधते हुए पूछा कि सांसद कोरोना संकट की इस घड़ी में बंदूक साफ कर जनता को क्या संदेश देना चाह रहे है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि ये वही सांसद है, जो कोरोना लॉकडाउन के बीच भी दिल्ली से मंडी पहुंचे थे.
पीसीसी चीफ ने कहा कि दिल्ली से आने के बाद भी सांसद जनता के बीच रहने के बजाय घर पर बंदूक साफ करते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं. इससे वे जनता को क्या संदेश देना चाहते है? ये समझ से परे है. राठौर ने कहा कि इस कोरोना संकट की घड़ी में न सांसद और न ही सरकार संवेदनशील है, जिसका खामयाजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है.
लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है. राठौर ने कहा कि सरकार को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए और गंभीरता से इस बीमारी से निपटना चाहिए.