मंडीः हिमाचल प्रदेश के स्वर्णिम इतिहास में प्रदेश और केंद्र में पूर्व में रहीं कांग्रेस पार्टी की सरकारों और नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे किसी भी सूरत में भुलाया नहीं जा सकता. यह बात मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस कमेटी मंडी के गांधी भवन में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. इस कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. वाईएस परमार व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
हिमाचल प्रदेश के विकास में कांग्रेस पार्टी व नेताओं का बड़ा योगदान
कांग्रेस जिला कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज जिस स्थिति में है उसके पीछे कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा को सरकार बनाने का अवसर मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मंडी से बनने पर भी खुशी जाहिर की. अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व में रहीं सरकारों ने प्रदेश के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है और प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी है.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में किए कार्यों को भी जनता कभी नहीं भुला सकती. आज भी लोगों के दिलों में वीरभ्रद सिंह के लिए प्यार व सम्मान है. वहीं, इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश को एक स्वतंत्र प्रदेश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नेताओं को याद भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः- अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद, वीरभद्र सिंह पर बोला जुबानी हमला