मंडीः दिल्ली बॉडर पर पिछले करीब तीन महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी उतर गई है. यहां बुधवार को करसोग ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
अन्नदाता आज सड़क पर उतरने को मजबूर
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि अपने खून पसीने से देश के लिए अन्न पैदा करने वाला अन्नदाता तीन महीनों से कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ रहा है. केंद्र सरकार को इतने बड़े वर्ग की कोई चिंता ही नहीं है.
किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं भाजपा सरकार
केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता है केंद्र के साथ लड़ाई जारी रहेगी. कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताई है कि तीनों ही कानून किसानों के हक में नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- शहीद अंकुश के नाम हुए वादों को पूरा करना भूली सरकार! डीसी के दरबार पहुंचे परिजन और ग्रामीण