सुंदरनगर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोहनलाल ठाकुर और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने जीवनकाल के दौरान आंतकवाद के खात्मे को लेकर भरकस प्रयास किए. उनके प्रयासों से ही वर्तमान में पंजाब में अमन और शांति है. आसाम समझौता भी राजीव गांधी के माध्यम से हुआ था. सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राजीव गांधी ने देश में फैली अशांति के खात्मे के लिए प्रयास किए.
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आंतकवाद के खिलाफ कई सफल प्रयास किए. इसी का नतीजा था कि उन्होंने श्रीलंका में आंतकवाद की कमर तोड़ने के लिए शांति सेना भेज कर उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के इन प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि देश का कंप्यूटरीकरण और डिजिटल इंडिया भी राजीव गांधी की सोच है. इस कारण ही हमारा देश आगे आधुनिकता की दौड़ में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि, CM जयराम और विपक्ष ने दी श्रद्धांजलि