ETV Bharat / state

कांग्रेस सम्मेलन में हर तरफ गूंजा 'राजा' का नाम, गैरमौजूदगी के बावजूद रहे हावी - loksabha election

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई दिग्‍गज मंडी के विपाशा सदन में हुए कांग्रेस के संसदीय सम्मेलन में शरीक नहीं हुए. बावजूद इसके सम्‍मेलन में वीरभद्र सिंह ही हावी रहे.

कुलदीप राठौर और आश्रय शर्मा
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

मंडी: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई दिग्‍गज मंडी के विपाशा सदन में हुए कांग्रेस के संसदीय सम्मेलन में शरीक नहीं हुए. बावजूद इसके सम्‍मेलन में वीरभद्र सिंह ही हावी रहे. कई वक्‍ताओं ने उनका जिक्र करते हुए खूब तारीफ की और आश्रय की जीत के लिए उनका सहयोग जरूरी बताया.

सम्‍मेलन में कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व सीएम वीरभद्र परिवार के एक होने पर कांग्रेस के मजबूत होने का दावा किया गया. कांग्रेस के दिग्गज चेहरे वीरभद्र, प्रतिभा सिंह, गुरकीरत और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस सम्मेलन में नहीं दिखे, लेकिन इस सम्मेलन के साथ पार्टी ने आधिकारिक चुनाव का ऐलान करते हुए मंडी में प्रचार की गतिविधियां तेज कर दी हैं. एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि दो दिग्‍गज नेता इक्‍टठे हो गए हैं. इससे पूरे प्रदेश व मंडी में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है. गत चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. इसमें कोई शक नहीं है. जहां पंडित सुखराम को संचार क्रांति के लिए जाना जाता है. वहीं, आने वाले समय में वीरभद्र सिंह विकास पुरूष के नाम से जाने जाएंगे. बहुत सारे संदेह लोगों के दिलों में है और भाजपा झूठ फैलाती है.

कुलदीप राठौर और आश्रय शर्मा

राठौर ने कहा कि भाजपा धनबल से तो हम जनबल से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में आरएसएस व नॉन आरएसएस के बीच लड़ाई है. मंच से कई वक्‍ताओं ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जमकर तारीफ की और उन्‍हें हेलीकॉप्‍टर मुहैया तक करवाने की मांग कर दी ताकि वह पूरे प्रदेश में दिनभर प्रचार कर सके.

आश्रय शर्मा ने भी वीरभद्र सिंह की तारीफ में कोई नहीं रखी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह कांग्रेस को बुलंदी में पहुंचाने के लिए प्रचार करेंगे. उन्‍होंने सांसद रामस्‍वरूप पर तंज कसा और कहा कि वह गलतफहमी में न रहें. समय ही बताएगा ही जाएंट किल्‍लर कौन हैं. वह और विक्रमादित्‍य 21वीं सदी के युवा है और उनमें कभी कोई मतभेद नहीं रहा.

मंडी: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई दिग्‍गज मंडी के विपाशा सदन में हुए कांग्रेस के संसदीय सम्मेलन में शरीक नहीं हुए. बावजूद इसके सम्‍मेलन में वीरभद्र सिंह ही हावी रहे. कई वक्‍ताओं ने उनका जिक्र करते हुए खूब तारीफ की और आश्रय की जीत के लिए उनका सहयोग जरूरी बताया.

सम्‍मेलन में कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व सीएम वीरभद्र परिवार के एक होने पर कांग्रेस के मजबूत होने का दावा किया गया. कांग्रेस के दिग्गज चेहरे वीरभद्र, प्रतिभा सिंह, गुरकीरत और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस सम्मेलन में नहीं दिखे, लेकिन इस सम्मेलन के साथ पार्टी ने आधिकारिक चुनाव का ऐलान करते हुए मंडी में प्रचार की गतिविधियां तेज कर दी हैं. एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि दो दिग्‍गज नेता इक्‍टठे हो गए हैं. इससे पूरे प्रदेश व मंडी में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है. गत चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. इसमें कोई शक नहीं है. जहां पंडित सुखराम को संचार क्रांति के लिए जाना जाता है. वहीं, आने वाले समय में वीरभद्र सिंह विकास पुरूष के नाम से जाने जाएंगे. बहुत सारे संदेह लोगों के दिलों में है और भाजपा झूठ फैलाती है.

कुलदीप राठौर और आश्रय शर्मा

राठौर ने कहा कि भाजपा धनबल से तो हम जनबल से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में आरएसएस व नॉन आरएसएस के बीच लड़ाई है. मंच से कई वक्‍ताओं ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जमकर तारीफ की और उन्‍हें हेलीकॉप्‍टर मुहैया तक करवाने की मांग कर दी ताकि वह पूरे प्रदेश में दिनभर प्रचार कर सके.

आश्रय शर्मा ने भी वीरभद्र सिंह की तारीफ में कोई नहीं रखी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह कांग्रेस को बुलंदी में पहुंचाने के लिए प्रचार करेंगे. उन्‍होंने सांसद रामस्‍वरूप पर तंज कसा और कहा कि वह गलतफहमी में न रहें. समय ही बताएगा ही जाएंट किल्‍लर कौन हैं. वह और विक्रमादित्‍य 21वीं सदी के युवा है और उनमें कभी कोई मतभेद नहीं रहा.

बिना वीरभद्र सिंह भी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्‍मेलन में वीरभद्र सिंह रहे हावी
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्‍मेलन में नहीं पहुंचे दिग्‍गज, फिर भी दिया एकजुटता का संदेश
कांग्रेस ने पंडित सुखराम व वीरभद्र के एकजुट होने का दिया संदेश

मंडी। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई दिग्‍गज मंडी के विपाशा सदन में हुए कांग्रेस के संसदीय सम्मेलन में शरीक नहीं हुए। बावजूद इसके सम्‍मेलन में वीरभद्र सिंह हावी रहे। कई वक्‍ताओं ने उनका जिक्र करते हुए खूब तारीफ की और आश्रय की जीत के लिए उनका सहयोग जरूरी बताया। सम्‍मेलन में कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व सीएम वीरभद्र परिवार के एक होने पर कांग्रेस के मजबूत होने का दावा किया गया।
कांग्रेस के दिग्गज चेहरे वीरभद्र, प्रतिभा पाटिल, गुरकीरत और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस सम्मेलन में नहीं दिखे, लेकिन इस सम्मेलन के साथ पार्टी ने आधकारिक चुनाव का ऐलान करते हुए मंडी में प्रचार की गतिविधियां तेज कर दी हैं। एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि दो दिग्‍गज नेता इक्‍टठे हो गए हैं। इससे पूरे प्रदेश व मंडी में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है। गत चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हुआ है। इसमें कोई शक नहीं है। जहां पंडित सुखराम को संचार क्रांति के लिए जाना जाता है। वहीं, आने वाले समय में वीरभद्र सिंह विकास पुरूष के नाम से जाने जाएंगे। बहुत सारे संदेह लोगों के दिलों में है और भाजपा झूठ फैलाती है। कहा कि भाजपा धनबल से तो हम जनबल से चुनाव जीतेंगे। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार में आरएसएस व नॉन आरएसएस के बीच लड़ाई। मंच से कई वक्‍ताओं ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जमकर तारीफ की और उन्‍हें हेलीकॉप्‍टर मुहैया तक करवाने की मांग कर दी ताकि वह पूरे प्रदेश में दिनभर प्रचार कर सकें। उनके बिना प्रचार अधूरा बताया। वहीं, आश्रय शर्मा ने भी वीरभद्र सिंह की तारीफ में कोई नहीं रखी। कहा कि पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह कांग्रेस को बुलंदी में पहुंचाने के लिए प्रचार करेंगे। उन्‍होंने सांसद रामस्‍वरूप पर तंज कसा और कहा कि वह गलतफहमी में मत रहना। समय ही बताएगा ही जाएंट किल्‍लर कौन हैं। कहा कि वह और विक्रमादित्‍य 21वीं सदी के युवा हैा और उनमें कभी कोई मतभेद नहीं रहा। भाइयों की तरह प्‍यार रहा। कहा कि वह छात्‍ती फाड़कर भी दोनों भाइयों का प्‍यार दिखा सकते हैं।



--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.