मंडी: गत विधानसभा चुनाव में नाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे लाल सिंह कौशल ने स्थानीय विधायक विनोद कुमार पर जुबानी हमला बोला है. लाल सिंह कौशल ने कहा कि पिछले 8 वर्ष के कार्यकाल में विधायक क्षेत्र का विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं.
'गांव-गांव पांव-पांव' अभियान की शुरूआत
लाल सिंह कौशल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है. पंचायती राज चुनावों में क्षेत्र की जनता ने विधायक को करारा जवाब दिया है. जल शक्ति विभाग के बग्गी स्थित विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 'गांव-गांव पांव-पांव' अभियान शुरू किया है. लाल सिंह कौशल ने इस अभियान की शुरूआत मगर पाधरू पंचायत के वार्ड नंबर 1 से किया है.
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने किया शानदार प्रदर्शन
लाल सिंह कौशल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाचन क्षेत्र के विकास को ग्रहण लग गया है. पंचायती राज चुनावों में नाचन क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कोर्ट वार्ड से जागृति राणा ने जीत हासिल की है.महादेव वार्ड से भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जसवीर सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को धूल चटाई है. नाचन क्षेत्र में 6 बीडीसी सदस्यों में से चार ने जीत का स्वाद चखा है. इसी तरह प्रधान व उपप्रधान पद पर भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है.
भाजपा सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है
वर्तमान भाजपा सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के समर्थन में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएगी. मंडी जिला में सड़कों की हालत दयनीय है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 कि लंबे समय से सुध नहीं ली जा रही है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जयराम ठाकुर केवल सिराज विधानसभा क्षेत्र के सीएम बनकर रह गए हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी विकास पटरी पर नहीं लौट पाया है.
ये भी पढ़ें: चंबा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना