मंडी: कोरोना महामारी को लेकर हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार को फटकार लगाने पर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने इसे एक चिंतनीय विषय करार दिया है. आश्रय शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने से भाजपा सरकार बेनकाब हो चुकी है.
CM ने सच में हिमाचल को बना दिया कोरोना कैपिटल
आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया में हिमाचल प्रदेश को कोरोना कैपिटल बनाने के की बात कही थी. प्रदेश में कोरोना के बिगड़ चुके हालात के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा अपनी बात को सच करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर असलियत में ही शिखर पर पहुंचा दिया है.
नाइट कर्फ्यू का फैसला गलत
आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आए दिन नए फैसले ले रही है, जिनमें सरकार द्वारा लगाया गए नाइट कर्फ्यू से यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. प्रदेश में टूरिज्म से जुड़े लोग पहले से ही कोरोना काल की वजह से प्रभावित हैं, उस पर अब और गहरा असर पड़ रहा है. प्रदेश सरकार को जल्द-से-जल्द ये सोचने की जरूरत है कि जो लोग कोरोना से पीड़ित हैं, उनका अच्छे से इलाज करवाया जाए.
पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा
पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल