ETV Bharat / state

कांग्रेस की अजीब शर्त! टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का वादा करें दावेदार

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम चुनावों को लेकर टिकट दावेदारों पर नई शर्त लगा दी है. पार्टी ने टिकट दावेदारों को कहा है कि अगर किसी कारण उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वह निर्दलीय टिकट से चुनाव न लड़ने का वादा करें और इस बात की पुष्टि लिखित रुप से करें.

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:17 AM IST

Congress committee
कांग्रेस कमेटी

मंडी: कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए नया पैंतरा खेला है. पार्टी ने टिकट दावेदारों पर नई शर्त लगा दी है.

टिकट आवेदन के साथ देना होगा हल्फनामा

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने शर्त रखी है कि जो लोग नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें साथ में एक हल्फनामा भी देना होगा. उस हल्फनामे में उन्हें लिखकर देना होगा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नहीं उतरेंगे. यह निर्णय मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की गांधी भवन में आयोजित बैठक में लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

वादाखिलाफी पर दिखाएंगे पार्टी से बाहर का रास्ता

बैठक के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनावों को लेकर दावेदारों से 17 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के साथ अब एक हल्फनामा भी मांगा गया है जिसमें यह लिखकर देना होगा कि अगर टिकट नहीं मिला तो पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे न कि निर्दलीय मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाएंगे. प्रकाश चौधरी ने कहा कि अगर फिर भी कोई इसकी अवहेलना करता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

जमीन से जुड़े लोगों को ही मिलेगा टिकट- प्रकाश चौधरी

प्रकाश चौधरी ने बताया कि चहेतों को टिकट नहीं दिया जाएगा बल्कि उसे ही टिकट मिलेगा जो जमीन से जुड़कर काम कर रहा होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. यह कमेटी सभी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रेषित करेगी जहां से प्रदेश हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे. वहां से जो प्रत्याशी तय होंगे वही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. वहीं प्रकाश चौधरी ने यह भी दावा किया कि नगर निगम मंडी की 15 में से 10 सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी और मंडी में हर हाल में कांग्रेस की सत्ता काबिज होगी.

ये भी पढ़ें: भोरंज के सुंगरवाड़ गांव का बेटा बना एयर फोर्स में ऑफिसर, पिता सेना में हैं कर्नल

मंडी: कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए नया पैंतरा खेला है. पार्टी ने टिकट दावेदारों पर नई शर्त लगा दी है.

टिकट आवेदन के साथ देना होगा हल्फनामा

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने शर्त रखी है कि जो लोग नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें साथ में एक हल्फनामा भी देना होगा. उस हल्फनामे में उन्हें लिखकर देना होगा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नहीं उतरेंगे. यह निर्णय मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की गांधी भवन में आयोजित बैठक में लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

वादाखिलाफी पर दिखाएंगे पार्टी से बाहर का रास्ता

बैठक के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनावों को लेकर दावेदारों से 17 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के साथ अब एक हल्फनामा भी मांगा गया है जिसमें यह लिखकर देना होगा कि अगर टिकट नहीं मिला तो पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे न कि निर्दलीय मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाएंगे. प्रकाश चौधरी ने कहा कि अगर फिर भी कोई इसकी अवहेलना करता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

जमीन से जुड़े लोगों को ही मिलेगा टिकट- प्रकाश चौधरी

प्रकाश चौधरी ने बताया कि चहेतों को टिकट नहीं दिया जाएगा बल्कि उसे ही टिकट मिलेगा जो जमीन से जुड़कर काम कर रहा होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. यह कमेटी सभी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रेषित करेगी जहां से प्रदेश हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे. वहां से जो प्रत्याशी तय होंगे वही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. वहीं प्रकाश चौधरी ने यह भी दावा किया कि नगर निगम मंडी की 15 में से 10 सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी और मंडी में हर हाल में कांग्रेस की सत्ता काबिज होगी.

ये भी पढ़ें: भोरंज के सुंगरवाड़ गांव का बेटा बना एयर फोर्स में ऑफिसर, पिता सेना में हैं कर्नल

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.