मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को संविधान की हत्या करार दिया है. कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को इस संदर्भ में एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा और महाराष्ट्र जैसा प्रकरण फिर न हो, ऐसी मांग उठाई.
बता दें कि इससे पहले गांधी भवन मंडी में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारी एकजुट हुए और महाराष्ट्र में भाजपा की तरफ से किए गए काम को निंदनीय बताया. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनाए गए फैसले का भी स्वागत किया है.
विभाग के चेयरमैन सादिक खान ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार दबाव की राजनीति पर उतारू हो गई है और धन बल के दम पर सरकारें बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुमत न होने के बाद भी भाजपा ने अपने नेता को सीएम पद की शपथ दिला दी और जोडतोड़ की राजनीति शुरू करने लग गए.