मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के चौपाल की रहने वाली रुबीना दिलैक को रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर बनने पर बधाई दी है. साथ ही, सीएम ने रुबीना के गांव में सड़क निर्माण के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया है.
आईआईटी मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने रुबीना को बधाई देते हुए कहा कि रुबीना ने अपने गांव के विकास का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी. साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं जो बिजली से अछूता हो, यदि इससे संबंधित कोई और समस्या होगी तो उसका भी निराकरण किया जाएगा.
गांव के विकास पर खर्च करेंगी ईनाम का राशि
बता दें कि रुबीना दिलैक ने बिग बॉस शो जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके गांव के लिए पक्की सड़क और बेहतरीन बिजली की व्यवस्था नहीं है. इस शो में अगर वो जीतती हैं तो उन्हें मिलने वाली रकम को अपने गांव के विकास कार्य में खर्च करेंगी.
ये भी पढ़ें: CM ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया आधुनिक मशीनों का उद्घाटन...कही ये बात