मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के लिए एक दिन के दौर पर थे. अब सीएम जयराम ठाकुर का मंडी जिला का प्रवास एक दिन और के लिए बढ़ गया है. 28 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर जन समस्याएं भी सुनेंगे और सीएम जयराम का रात्रि ठहराव भी सर्किट हाउस मंडी में ही होगा और 29 जनवरी को हेलीकॉप्टर से कांगड़ा जिला के प्रवास के लिए रवाना होंगे.
28 जनवरी को कांगड़ा दौरे पर जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 28 जनवरी को कांगड़ा जिला का एक दिवसीय प्रवास है, बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सिविल कोर्ट का उद्घाटन किया.
थुनाग के लोगों की दी ये सौगात
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नारायण स्वामी और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर भी मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव में उप रोजगार कार्यालय का भी लोकार्पण किया, वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाव में जन समस्याएं भी सुनी.
पढ़ें: ऊना में होगा पहला स्वर्ण जयंती पंचायती राज सम्मेलन, सीएम जयराम होंगे मुख्य अतिथि