ETV Bharat / state

मंडी: CM ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का किए लोकार्पण व शिलान्यास

शुक्रवार को मंडी विधानसभा क्षेत्र में 17.43 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरान्त मंडी के पास तलयाहड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कही. जय राम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर तेजी से विस्तार करने वाला और विकसित होने वाला शहर है, जिसका गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य है.

CM JaiRam Thakur inaugurated schemes in Mandi constituency
फोटो
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:30 PM IST

मंडीः राज्य के शहरी गरीब नवगठित नगर निगमों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही मनरेगा योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत सुनिश्चित रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी विधानसभा क्षेत्र में 17.43 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरान्त मंडी के पास तलयाहड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

इसमें पुलिस लाइन मंडी में 25 लाख रुपये लागत का एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण भी सम्मिलित हैं. उन्होंने 5.66 करोड़ रुपये लागत से पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन, 3.11 करोड़ रुपये की लागत से आईआरबीएन पंडोह का बहुउद्देशीय हाॅल, 2.07 करोड़ रुपये की लागत से तलयाहड़ में 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुरानी मंडी में 2.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग और क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सेंट्रल रेंज मंडी में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से डीएनए न्यू ब्लाॅक का शिलान्यास किया. उन्होंने 2.15 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय फाॅरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सेंट्रल रेंज मंडी में डीएनए विश्लेषण सुविधा का भी लोकार्पण किया.

लंबित 605 विकासात्मक परियोजनाओं को वन स्वीकृतियां प्राप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन मंजूरी के कारण लंबित 605 विकासात्मक परियोजनाओं को हाल ही में वन स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं. इससे राज्य सरकार को प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये लागत की महत्वाकांक्षी शिव धाम और 33 केवी सब-स्टेशन तलयाहड़ के कार्य में देरी हुई, क्योंकि यह मामले वन स्वीकृति के लिए सर्वोच्च न्यायालय में लंबित थे. उन्होंने कहा कि वन स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इन सभी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाएगी.

शहर के लोगों को प्रदान की जा सकेंगी नागरिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर तेजी से विस्तार करने वाला और विकसित होने वाला शहर है, जिसका गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य है. उन्होंने कहा कि इस शहर का बेहतर विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम में स्तरोन्नत करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इससे शहर का बेहतर और नियोजित विकास सुनिश्चित होगा और शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी.

उन्होंने कहा कि शहर के विलय वाले क्षेत्रों के निवासियों पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के सभी भूमि अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव धाम मंडी शहर में आने वाले लोगों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगा. उन्होंने कहा कि मंडी शहर अपने पुराने और समृद्ध सांस्कृतिक गौरव को फिर से हासिल करेगा.

विक्टोरिया पुल से डांगसीधर तक की सड़क का कार्य शीघ्र ही होगा आरम्भ

इसके उपरांत, पुरानी मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर पार्किंग से लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम में स्तरोन्नत करने के लिए नगर निगम की जनसंख्या सीमा को मौजूदा 50,000 से 40,000 तक कम करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि नगर निगम उन पर अतिरिक्त करों का बोझ डालेगा. उन्होंने कहा कि विक्टोरिया पुल से डांगसीधर तक की सड़क का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा, जिसके लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला

मंडीः राज्य के शहरी गरीब नवगठित नगर निगमों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही मनरेगा योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत सुनिश्चित रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी विधानसभा क्षेत्र में 17.43 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरान्त मंडी के पास तलयाहड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

इसमें पुलिस लाइन मंडी में 25 लाख रुपये लागत का एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण भी सम्मिलित हैं. उन्होंने 5.66 करोड़ रुपये लागत से पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन, 3.11 करोड़ रुपये की लागत से आईआरबीएन पंडोह का बहुउद्देशीय हाॅल, 2.07 करोड़ रुपये की लागत से तलयाहड़ में 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुरानी मंडी में 2.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग और क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सेंट्रल रेंज मंडी में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से डीएनए न्यू ब्लाॅक का शिलान्यास किया. उन्होंने 2.15 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय फाॅरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सेंट्रल रेंज मंडी में डीएनए विश्लेषण सुविधा का भी लोकार्पण किया.

लंबित 605 विकासात्मक परियोजनाओं को वन स्वीकृतियां प्राप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन मंजूरी के कारण लंबित 605 विकासात्मक परियोजनाओं को हाल ही में वन स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं. इससे राज्य सरकार को प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये लागत की महत्वाकांक्षी शिव धाम और 33 केवी सब-स्टेशन तलयाहड़ के कार्य में देरी हुई, क्योंकि यह मामले वन स्वीकृति के लिए सर्वोच्च न्यायालय में लंबित थे. उन्होंने कहा कि वन स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इन सभी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाएगी.

शहर के लोगों को प्रदान की जा सकेंगी नागरिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर तेजी से विस्तार करने वाला और विकसित होने वाला शहर है, जिसका गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य है. उन्होंने कहा कि इस शहर का बेहतर विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम में स्तरोन्नत करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इससे शहर का बेहतर और नियोजित विकास सुनिश्चित होगा और शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी.

उन्होंने कहा कि शहर के विलय वाले क्षेत्रों के निवासियों पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के सभी भूमि अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव धाम मंडी शहर में आने वाले लोगों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगा. उन्होंने कहा कि मंडी शहर अपने पुराने और समृद्ध सांस्कृतिक गौरव को फिर से हासिल करेगा.

विक्टोरिया पुल से डांगसीधर तक की सड़क का कार्य शीघ्र ही होगा आरम्भ

इसके उपरांत, पुरानी मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर पार्किंग से लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम में स्तरोन्नत करने के लिए नगर निगम की जनसंख्या सीमा को मौजूदा 50,000 से 40,000 तक कम करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि नगर निगम उन पर अतिरिक्त करों का बोझ डालेगा. उन्होंने कहा कि विक्टोरिया पुल से डांगसीधर तक की सड़क का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा, जिसके लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.