ETV Bharat / state

अनिल शर्मा पर CM का तंज, 'शर्मा जी विजन अगर बाहर नहीं आ रहा तो लिख कर दे दो, हम उस पर काम करेंगे'

सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

CM jairam thakur
CM jairam thakur
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:29 PM IST

मंडी: नगर निगम मंडी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आए सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा पर कई जुबानी हमले भी किए. सदर विधायक के विजन वाले बयान पर फिर तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा का विजन दिमाग से कब बाहर निकलेगा, इसका पता नहीं. यदि विजन निकल नहीं रहा तो फिर कागज पर लिख ही दें दें तो हम उस पर काम करना शुरू करें.

वीडियो.

मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं

जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र विशेष के विकास के बेतुके आरोप लगाने की कोशिशें की जा रही हैं. जो प्रतिनिधि जिस क्षेत्र से चुनकर आता है, वहां का विकास करवाना उसकी प्राथमिकता होती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना लगाव उनका सराज के साथ ही उतना ही लगाव मंडी के साथ भी है क्योंकि उन्होंने मंडी शहर की गलियों में लंबा समय बिताया है. मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही पैदा नहीं होता.

स्थानीय विधायक के नाते अनिल शर्मा को करना चाहिए था मंडी शिवारात्री का आयोजन

जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि सदर विधायक इस बात को लेकर रूठे हैं कि उन्हें शिवरात्रि का निमंत्रण नहीं दिया, जबकि प्रशासन ने उन्हें निमंत्रण दिया है. लिखित निमंत्रण पुराने पते पर दिया है या नए पते पर इसका पता करेंगे, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है.

अनिल शर्मा को शिवरात्रि के आयोजन अपनी भागीदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि यह उनके क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव था, लेकिन वे उल्टा कोसने में लगे हुए हैं. इस मौके पर उनके साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल और विनोद कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.

पढ़ें: 9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार

मंडी: नगर निगम मंडी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आए सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा पर कई जुबानी हमले भी किए. सदर विधायक के विजन वाले बयान पर फिर तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा का विजन दिमाग से कब बाहर निकलेगा, इसका पता नहीं. यदि विजन निकल नहीं रहा तो फिर कागज पर लिख ही दें दें तो हम उस पर काम करना शुरू करें.

वीडियो.

मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं

जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र विशेष के विकास के बेतुके आरोप लगाने की कोशिशें की जा रही हैं. जो प्रतिनिधि जिस क्षेत्र से चुनकर आता है, वहां का विकास करवाना उसकी प्राथमिकता होती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना लगाव उनका सराज के साथ ही उतना ही लगाव मंडी के साथ भी है क्योंकि उन्होंने मंडी शहर की गलियों में लंबा समय बिताया है. मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही पैदा नहीं होता.

स्थानीय विधायक के नाते अनिल शर्मा को करना चाहिए था मंडी शिवारात्री का आयोजन

जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि सदर विधायक इस बात को लेकर रूठे हैं कि उन्हें शिवरात्रि का निमंत्रण नहीं दिया, जबकि प्रशासन ने उन्हें निमंत्रण दिया है. लिखित निमंत्रण पुराने पते पर दिया है या नए पते पर इसका पता करेंगे, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है.

अनिल शर्मा को शिवरात्रि के आयोजन अपनी भागीदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि यह उनके क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव था, लेकिन वे उल्टा कोसने में लगे हुए हैं. इस मौके पर उनके साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल और विनोद कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.

पढ़ें: 9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.