मंडीः अपने गृहजिला में सीएम जयराम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मंडी में कांग्रेस के प्रचार और नेताओं को मंडी में पदों से हटाने को लेकर जयराम ठाकुर ने टिप्पणी की है.
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि मंडी के चुनाव को उनके और सुखराम परिवार के बीच की लड़ाई बनाने की कोशिश की जा रही है जिस पर वो कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा कि पहली बार कांग्रेस मंडी में इतने एक्सपेरिमेंट्स कर रही है, काम करने वाले लोग हटाए जा रहे हैं और नए लोग लाए जा रहे हैं, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस अपने नेताओं पर विश्वास नहीं कर पा रही है.
सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में ऐसे लोगों को कमान संभाली गई है जो यहां से वाकिफ नहीं है. कुछ लोगों को लग रहा है कि नाम मंडी है तो यहां सब बिकता है, जबकि मंडी के लोग स्वाभिमानी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धनबल के बूते चुनाव को प्रभावित नहीं कर पाएगी.