ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में CM को मातृशक्ति पर भरोसा, महिला मोर्चा सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने वूमेन्स से की ये अपील - etv bharat

CM ने सिराज में महिला मोर्चा को किया संबोधित. लोकसभा चुनाव में BJP को बहुमत देने की करी अपील.

सीएम जयराम
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 8:19 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रूप में आज देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और इस नेतृत्व को बनाए रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा किमहिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर उन्हें विश्वास है किमातृशक्ति के आशीर्वाद में कोई भी बाधा नहीं टिक पाती इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए भी मातृशक्ति का आशीर्वाद अहम होगा. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव एवं प्रचार की शुरुआत मातृशक्ति के सम्मेलन से की है, ऐसे में विश्वास है कि मातृशक्ति के सहयोग और आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की जीत तय है.

इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सत्ता थी, लेकिन विडंबना ये रही कि केंद्र में पूर्व कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. सीएम ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सभी आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया गया, जिससे देशवासियों का हौसला बढ़ा है.

मुख्यमंत्री ने का कि हाल ही में पुलवामा में हमारे वीर जवानों पर आतंकियों ने कार्यतापूर्ण हमला किया, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हुए थे. आतंकी हमले में कांगड़ा से संबंध रखने वाले शहीद जवान तिलक राज भी शामिल थे. उन्होंने कहा किपुलवामा आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद हमारे जवानों ने पाकिस्तान के पीओके में जाकर एयर स्ट्राइक की और आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर सैकड़ों आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा किकांग्रेस के नेता एयर स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे हैं, जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेसियों को सेना पर विश्वास नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष स्नेह है, जिस वजह से देवभूमि हिमाचल को अपना घर मानते हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार नेहिमाचल के विकास के लिए हजारों करोड़ों की सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जनता से आग्रह करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए बहुमत की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नेमहिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिससे हजारों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रूप में आज देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और इस नेतृत्व को बनाए रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा किमहिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर उन्हें विश्वास है किमातृशक्ति के आशीर्वाद में कोई भी बाधा नहीं टिक पाती इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए भी मातृशक्ति का आशीर्वाद अहम होगा. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव एवं प्रचार की शुरुआत मातृशक्ति के सम्मेलन से की है, ऐसे में विश्वास है कि मातृशक्ति के सहयोग और आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की जीत तय है.

इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सत्ता थी, लेकिन विडंबना ये रही कि केंद्र में पूर्व कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. सीएम ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सभी आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया गया, जिससे देशवासियों का हौसला बढ़ा है.

मुख्यमंत्री ने का कि हाल ही में पुलवामा में हमारे वीर जवानों पर आतंकियों ने कार्यतापूर्ण हमला किया, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हुए थे. आतंकी हमले में कांगड़ा से संबंध रखने वाले शहीद जवान तिलक राज भी शामिल थे. उन्होंने कहा किपुलवामा आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद हमारे जवानों ने पाकिस्तान के पीओके में जाकर एयर स्ट्राइक की और आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर सैकड़ों आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा किकांग्रेस के नेता एयर स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे हैं, जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेसियों को सेना पर विश्वास नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष स्नेह है, जिस वजह से देवभूमि हिमाचल को अपना घर मानते हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार नेहिमाचल के विकास के लिए हजारों करोड़ों की सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जनता से आग्रह करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए बहुमत की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नेमहिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिससे हजारों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में आज देश की कमान एक मजबूत नेतृत्व  के हाथों में है और इस नेतृत्व को बनाए रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने होंगे। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने  आज मण्डी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत भराड़ी स्थित मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी सिराज मंडल के महिला मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के जोश एवं उत्साह को देखकर उन्हें विश्वास है कि  मातृशक्ति के आशीर्वाद से उसकी राह में कोई भी बाधा टिक नहीं पाती। इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए भी मातृशक्ति का आशीर्वाद अहम होगा। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव एवं प्रचार की शुरूआत मातृशक्ति के सम्मेलन से की है, ऐसे में विश्वास है कि मातृशक्ति के सहयोग एवं आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में जीत तय है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में जब कांगे्रस सत्ता में थी तो मुम्बई स्थित ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौतें हुई थी, लेकिन विडंबना यह रही कि केंद्र में पूर्व कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उसके बाद जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो उड़ी में आतंकी हमला हुआ जिसमें हमारे कई वीर जवान शहीद हुए थे। उसके बाद मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में जवानों द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक की गई और कई आतंकवादियों को मार गिराया। इससे देशवासियों के हौसले भी बुलंद हुए।

मुख्यमंत्री ने का कि हाल ही में पुलवामा में हमारे वीर जवानों पर आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हुए थे, जिसमें हमारे प्रदेश के कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाला वीर जवान भी शामिल था। उन्होंने कहा कि  पुलवामा आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद हमारे जवानों ने पाकिस्तान के पीओके में जाकर एयर स्ट्राइक की और आतंकियों के ठिकानों एवं सैंकड़ों आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि  कांग्रेस के नेता एयर स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे हैं तथा उन्हें अपनी सेना पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष स्नेह है और वे देवभूमि हिमाचल को अपना घर मानते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने  हिमाचल के विकास के लिए हजारों करोड़ों की सौगातें दी हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने एवं मोदी जी को पुनः देश की कमान संभालने के लिए पूर्ण बहुमत दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिससे हजारों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का धामन थमा।

मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, भाजपा के अध्यक्ष रणधीर सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.