मंडी: सिविल अस्पताल करसोग को सरकार के आदेश अनुसार तीन और नए डॉक्टर मिल गए हैं. इससे पहले दो डॉक्टरों ने भी हाल ही में अपनी ज्वाइनिंग दी है. ऐसे में करसोग को कुल पांच नए डॉक्टर मिल गए हैं. इससे पहले पांच डॉक्टर पहले ही अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है.
इनको मिलाकर अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या 10 हो जाएगी. 150 बिस्तर वाले करसोग अस्पताल के लिए कुल 16 डॉक्टरों के पद सेंक्शन किए गए हैं. ऐसे में 6 डॉक्टरों की अभी और कमी है. आने वाले दिनों में अगर सरकार और डॉक्टर भेजती है तो इससे करसोग क्षेत्र की जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी.
लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे करसोग अस्पताल के लिए सरकार ने डॉक्टर भेजे हैं, लेकिन अस्पताल में अभी भी कोई विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं है. ऐसे में लोगों को शिमला इलाज के लिए रेफर किया जाता है. करसोग की जनता लगातार मुख्यमंत्री से विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे जाने की मांग कर रही है.
करसोग विधानसभा क्षेत्र सराज विधानसभा की सीमाओं के साथ जुड़ा क्षेत्र है. ऐसे में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले शंकरदेहरा, छतरी, बरयोगी, काकड़ाधार, गतु, मानगढ़ और भरेड पंचायत से भी लोग करसोग के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं. इसको देखते हुए लोगों ने तुरन्त प्रभाव से विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की भी मांग की है.
बीएमओ करसोग डॉ. राकेश प्रताप का कहना है कि सरकार ने तीन और डॉक्टरों को ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं. इनके ज्वाइन करते ही लोगों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी.