मंडी: नगर परिषद नेरचौक ने शहर में दुकानों के बाहर रखे सामान और साइन बोर्ड हटाने का काम किया है. इससे पहले नगर परिषद के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर एवं सेनेटरी सुपरवाइजर सहित पुलिस की एक टीम ने नेरचौक शहर के मुख्य बाजार का दौरा किया.
इस दौरान दुकानदारों के दुकानों के बाहर रखे गए साइन बोर्ड और सामान को हटाने के निर्देश दिए. नगर परिषद ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि अपने सामान को दुकानों के बाहर व साइन बोर्ड सड़कों तक न रखें. व्यापारियों के आगे भी ऐसा ही करने और सड़क को बाधित करने पर नगर परिषद सख्त कदम उठाएगा. इसके तहत व्यापारियों का सामान जब्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी टाउन एरिया में आए दो मामले प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं: डीसी मंडी
आपको बता दें कि नेरचौक शहर के अधिकतर व्यापारियों ने अपने-अपने साइन बोर्ड सड़क मार्ग तक रखे हुए हैं. इसके कारण गाड़ियों के आने जाने के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर नगर परिषद नेरचौक में कई शिकायतें आई थी.
उन्हीं शिकायतों के तहत नगर ने यह कदम उठाया है. वहीं, नगर परिषद ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी है कि दुकानों के बाहर फिर से सामान सजाने पर कानूनी तरीके से कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.
ये भी पढ़ें: नपं की डिलिमिटेशन से पहले डीसी मंडी सुनेंगे आपत्तियां, इस दिन जिला मुख्यालय जाएंगे इस वार्ड के लोग