मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि बांटने के लिए आयोजित पुनर्वास कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे. सुक्खू ने जिले के 4800 से अधिक आपदा प्रभावितों को 31 करोड़ की राहत राशि की पहली किश्त जारी की, लेकिन उनके निशाने पर पूर्व सीएम एवं भाजपा रही. सुक्खू ने कहा कि क्षेत्रों से कभी सीएम नहीं बना करते. यदि पूर्व सीएम मंडी से थे तो वे बताएं कि उन्होंने मंडी के लिए क्या किया. सराज में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बना दी जो आज खाली पड़ी हैं. बेहतर होता कि ऐसे भवन जिला मुख्यालय पर होते और लोगों को उसका लाभ मिलता. उन्होंने मंडी जिला के लोगों को आश्वस्त किया कि मंडी के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमला के जाखू में जलेगा 50 फीट का रावण, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रहेंगे मौजूद
सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय में भाजपा लोगों के साथ नहीं खड़ी रही. सिर्फ कांग्रेस सरकार ने लोगों का दुख दर्द जाना. भाजपा के विधायक तिरपालों का रोना रोते रहे जबकि वे खुद भी लोगों को तिरपाल बांट सकते थे, बाद में सरकार से उसका पैसा ले लेते. लेकिन उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को डराना बेहतर समझा. विधानसभा में राष्ट्रीय आपदा को लेकर जो संकल्प पत्र पेश किया गया भाजपा ने उसका समर्थन नहीं किया. इसी से साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा को आपदा प्रभावितों की कोई चिंता नहीं है.
-
आज ‘पुनर्वास’ योजना के तहत जिला मंडी के 3800 आपदा प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में पहली किश्त के रूप में 31 करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित की। विशेष राहत पैकेज के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपए तथा अन्य प्रभावितों को… pic.twitter.com/wweZ6BULlx
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज ‘पुनर्वास’ योजना के तहत जिला मंडी के 3800 आपदा प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में पहली किश्त के रूप में 31 करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित की। विशेष राहत पैकेज के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपए तथा अन्य प्रभावितों को… pic.twitter.com/wweZ6BULlx
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023आज ‘पुनर्वास’ योजना के तहत जिला मंडी के 3800 आपदा प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में पहली किश्त के रूप में 31 करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित की। विशेष राहत पैकेज के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपए तथा अन्य प्रभावितों को… pic.twitter.com/wweZ6BULlx
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023
सुक्खू ने कहा कि चुनाव अभी दूर हैं और मैं काम करने के लिए आया हूं इसलिए भाजपा वाले मुझे परेशान न करें. बेहतर होगा कि केंद्र के पास जाकर प्रदेश के लिए मदद लेकर आएं, लेकिन भाजपा वाले केंद्र के पास जाने से डरते हैं. लेकिन मैं और प्रतिभा सिंह केंद्र के पास गए और प्रभावितों के लिए उनका हक मांगा. केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश को अभी तक वही मदद मिली है जो अमूमन मिलती है. इसके अलावा और कुछ भी नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान
सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को चेताया कि प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्य में भाई-भतीजावाद न अपनाया जाए. जिसका जो नुकसान हुआ है उसको उसी लिहाज से पैसा दिया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावितों को राहत मिलते ही वैरिफिकेशन का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. यदि कहीं अधिकारी या कर्मचारी गलत करता हुआ पाया गया तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक अनिल शर्मा, चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.