ETV Bharat / state

आजादी के 72 साल बाद भी छत्रयाना गांव सड़क सुविधा से वंचित, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - चुनाव बहिष्कार

छत्रयाना गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये का ठेका बीते साल लोक र्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया. उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी कच्ची ही है.

छत्रयाना गांव में सड़क सुविधा
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 7:29 PM IST

मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर मंडल की ग्राम पंचायत डरवाड़ के छत्रयाना गांव में आजादी के 72 साल बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. जिसके चलते इलाके की करीब दो हजार आबादी को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

इस गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये का ठेका बीते साल लोक र्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया. उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी कच्ची ही है. जिन दो स्थानों पर सड़क को पक्का नहीं किया गया है, वहां गाड़ियों की आवाजाही तो दूर पैदल चलने वाले लोगों के भी गड्ढों में गिरने का डर बना रहता है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

छत्रयाना गांव के ग्रामीणों और हिमाचल किसान सभा कमेटी ने सड़क को जल्द पक्का करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द इस सड़क को पक्का नहीं किया गया तो वे एक्सईन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. छत्रयाना से सजाओपीपलु सड़क का कार्य भी पिछले छह महीने से रुका हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनाव से पहले सड़क पक्की नहीं कि तो वे चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य (वीडियो)

वहीं, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में धर्मपुर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को पत्र लिखकर जल्द सड़क को पक्का करने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ठेकेदारों से समय पर काम पूरा नहीं करवा पा रहा है और इस सड़क के कार्य को सबलेट भी कर दिया गया है. जिस कारण भी ये कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

पंचायत प्रधान लता ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर कुछ काम पंचायत ने वित्तायोग के बजट से भी करवाया है. जिसे उक्त ठेकेदार उखाड़ने से इंकार कर रहा है और उसके ऊपर ही बजरी व सीमेंट डालने की बात करता है, जो नियमानुसार सही नहीं है.

मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर मंडल की ग्राम पंचायत डरवाड़ के छत्रयाना गांव में आजादी के 72 साल बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. जिसके चलते इलाके की करीब दो हजार आबादी को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

इस गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये का ठेका बीते साल लोक र्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया. उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी कच्ची ही है. जिन दो स्थानों पर सड़क को पक्का नहीं किया गया है, वहां गाड़ियों की आवाजाही तो दूर पैदल चलने वाले लोगों के भी गड्ढों में गिरने का डर बना रहता है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

छत्रयाना गांव के ग्रामीणों और हिमाचल किसान सभा कमेटी ने सड़क को जल्द पक्का करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द इस सड़क को पक्का नहीं किया गया तो वे एक्सईन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. छत्रयाना से सजाओपीपलु सड़क का कार्य भी पिछले छह महीने से रुका हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनाव से पहले सड़क पक्की नहीं कि तो वे चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य (वीडियो)

वहीं, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में धर्मपुर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को पत्र लिखकर जल्द सड़क को पक्का करने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ठेकेदारों से समय पर काम पूरा नहीं करवा पा रहा है और इस सड़क के कार्य को सबलेट भी कर दिया गया है. जिस कारण भी ये कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है.

Chatrayana villagers election boycott warning
छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

पंचायत प्रधान लता ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर कुछ काम पंचायत ने वित्तायोग के बजट से भी करवाया है. जिसे उक्त ठेकेदार उखाड़ने से इंकार कर रहा है और उसके ऊपर ही बजरी व सीमेंट डालने की बात करता है, जो नियमानुसार सही नहीं है.

डरवाड़-छत्रयाना सड़क बेहाल, जल्द पक्की नहीं की तो ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

मंडी। धर्मपुर मंडल की ग्राम पंचायत डरवाड़ के छत्रयाना गांव के दो हज़ार से ज्यादा निवासी आज़ादी के 72 साल के बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। हालांकि इस गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने का 16 लाख रुपये का ठेका गत वर्ष लोकनिर्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया है, लेकिन उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया है और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी पक्की नहीं की है। जिन दो स्थानों पर सड़क कच्ची है, वहां पर गाड़ियों को बहुत मुश्किल से चढ़ाया जाता है और नुकसान भी हो रहा है। जिस कारण इस गांव की दो हज़ार की आबादी को आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है।इस बारे गांववासियों व हिमाचल किसान सभा कमेटी ने इस सड़क को जल्दी पक्का करवाने की मांग की है। शिवराम, मेहर चन्द, प्रेम सिंह, नानक चन्द, कैप्टन महाजन, हेमचन्द, बालक राम, सन्तराम, बलदेव, कुलदीप गुमाल, गुरुदेव, संजय कुमार, रामनाथ, कृपा राम, सूरत सिंह, पृथी सिंह, सूरत सकलानी, भूप सिंह, सम्भु राम, बंसी सकलानी, प्रताप सकलानी, अजय सकलानी, रविन्द्र कुमार, हीरा लाल, नरपत राम, डोलू राम इत्यादि ने इस सड़क को जल्दी पक्का करने की मांग की है और जल्दी इसे पक्का नहीं किया तो गांववासी एक्सईन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। उधर ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस बारे एक्सईन पी डब्ल्यू डी धर्मपुर को पत्र लिखकर जल्दी सड़क को पक्का करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग ठेकेदारों से समय पर काम पूरा नहीं करवा पा रहा है और इस सड़क के कार्य को सबलेट भी कर दिया गया है। जिस कारण भी यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है। छत्रयाना से सजाओपीपलु सड़क का कार्य भी छह महीने से रुका हुआ है। गांव वासियो ने विभाग को चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनावों से पहले सड़क पक्की नहीं कि तो वह चुनावों का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे। पंचायत प्रधान लत्ता ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर कुछ कार्य पंचायत ने वितायोग के बजट से भी करवाया है जिसे उक्त ठेकेदार उखाड़ने को इंकार कर रहा है और उसके ऊपर ही बजरी व सीमेंट डालने की बात करता है जो नियमानुसार सही नहीं है।

Last Updated : Apr 5, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.