ETV Bharat / state

Chandigarh Manali National Highway: लैंडस्लाइड के बाद डबल लेन रोड खोलने के लिए NH 2 घंटे रहा बंद - मंडी में भूस्खलन

मंडी में भूस्खलन के कारण बंद हुए चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे को 21 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. वही डबल लेन रोड खोलने के लिए एनएच को 2 घंटे बंद रखा गया है. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पंडोह-गोहर और कांडी- कटोला से भेजे जा रहे हैं.

Chandigarh Manali NH closed to restore double lane
डबल लेन बहाल करने के लिए चंडीगढ़ मनाली एनएच बंद
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 5:06 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई थी. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे को मंडी के 4 और 7 मील से सिंगल लेन सोमवार को 5 बजे खोल दिया गया है. वहीं, दोतरफा ट्रैफिक खोलने के लिए मौके पर मशीनरी जुटी हुई है. दरअसल, डबल लेन ट्रैफिक को खोलने के लिए मौसम भी बाधा बना हुआ है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी.

21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे रहा बंद: नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग पंडोह-गोहर और कांडी -कटोला से भेजा. इस दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम भी देखने को मिला. बता दें सोंवार यानी 25 जून को 4 और 7 मील के पास भी भारी लैंडस्लाइड हो गया था. जिस कारण 21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा. वहीं, नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण हिमाचल घूमने आए पर्यटकों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना.

दो तरफा ट्रैफिक खोलने के लिए मौके पर जुटी मशीनरी: नेशनल हाईवे के बंद होने के बाद छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग गोहर वाया चैलचौक से भेजा गया था, लेकिन बड़े वाहन एनएच खुलने के बाद ही निकल पाए. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि लैंडस्लाइड के कारण जो जाम लगा था उसे रात 10 बजे तक क्लियर किया गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को दोतरफा बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात है. नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने के लिए अभी एक दिन और लगेगा. जिसके लिए नेशनल हाईवे को 2 घंटे के लिए बंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश से 301 सड़कें बंद, बारिश से अब तक सड़कों को 27 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

मंडी: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई थी. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे को मंडी के 4 और 7 मील से सिंगल लेन सोमवार को 5 बजे खोल दिया गया है. वहीं, दोतरफा ट्रैफिक खोलने के लिए मौके पर मशीनरी जुटी हुई है. दरअसल, डबल लेन ट्रैफिक को खोलने के लिए मौसम भी बाधा बना हुआ है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी.

21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे रहा बंद: नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग पंडोह-गोहर और कांडी -कटोला से भेजा. इस दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम भी देखने को मिला. बता दें सोंवार यानी 25 जून को 4 और 7 मील के पास भी भारी लैंडस्लाइड हो गया था. जिस कारण 21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा. वहीं, नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण हिमाचल घूमने आए पर्यटकों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना.

दो तरफा ट्रैफिक खोलने के लिए मौके पर जुटी मशीनरी: नेशनल हाईवे के बंद होने के बाद छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग गोहर वाया चैलचौक से भेजा गया था, लेकिन बड़े वाहन एनएच खुलने के बाद ही निकल पाए. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि लैंडस्लाइड के कारण जो जाम लगा था उसे रात 10 बजे तक क्लियर किया गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को दोतरफा बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात है. नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने के लिए अभी एक दिन और लगेगा. जिसके लिए नेशनल हाईवे को 2 घंटे के लिए बंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश से 301 सड़कें बंद, बारिश से अब तक सड़कों को 27 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.