मंडी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने मंडी जिला में चुनावी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केन्द्रों से जुड़े इंतजामों, ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा, वेब कास्टिंग, सी-विजिल एप की शिकायतों के निपटारे, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तय बनाने, स्वीप गतिविधियों एवं अन्य चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया.
देवेश कुमार ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये किए गए विशेष इंतजामों, मतदाता जागरुकता अभियान की भी समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को मतदाताओं के अनुकूल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची के साथ मतदाताओं को एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा, इसके बिना वे मतदान से वंचित किए जा सकते हैं. उन्होंने जिला में लोगों को इसे लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए. चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं अन्य कर्मी दिव्यांग मतदाताओं की जरूरतों को लेकर संवेदनशील हों. चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन 'पीडब्ल्यूडी एप' बनाई है. दिव्यांग मतदाता इसके जरिये भी प्रशासन से मतदान को लेकर किसी प्रकार की सहायता के लिए आग्रह कर सकते हैं.
देवेश कुमार ने कहा कि अधिकारी इस एप पर प्राप्त निवेदन को पूरा करने के लिए तुरंत कदम उठाना तय करें. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा.
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में जिला में 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. देवेश कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों से जुड़े ढांचागत सुधार और इनके आसपास संपर्क मार्गों की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता पर करें. जिला में 115 चिन्हित मतदान केंदों पर वेब कास्टिंग की सही व्यवस्था करें.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार आयोग ने मतदाता पर्ची को पहचान पत्र के रूप में प्रयोग करने पर पाबंदी लगाई है. देवेश कुमार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पुख्ता प्रबंध करने को कहा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद एवं उड़न दस्तों को सक्रिय रखें. उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखें और वाहनों आदि की चेकिंग करते रहें. सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निपटारा करें. चुनाव प्रकिया से जुड़े दायित्वों को गंभीरता से लें एवं पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कर्तव्य निर्वहन करें.