ETV Bharat / state

मानसून अवकाश को लेकर प्रदेश सरकार के नक्शे-कदम पर चलेगा केंद्रीय विद्यालय मंडी, DC ने प्रस्ताव किया पारित

केन्द्रीय विद्यालय खलियार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में विद्यालय भवन की मरम्म्त व अन्य लम्बित कार्यों को जल्द पूरा करने, खेल मैदान के समतलीकरण, स्कूल परिसर के चारों ओर कांटेदार तारे लगवाने समेत 12 से अधिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक के दौरान डीसी मंडी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:28 PM IST

मंडी: उपायुक्त एवं केन्द्रीय विद्यालय खलियार, मंडी की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए विद्यालय विकास निधि के तहत 39.27 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया.

इस दौरान विद्यालय में मई-जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जुलाई-अगस्त में करने को लेकर चर्चा की गई. समस्त सदस्यों ने हिमाचल सरकार के मानसून अवकाश के नक्शे-कदम पर चलने और केंद्रीय विद्याालय में जुलाई-अगस्त में मानसून अवकाश करने पर अपनी सहमति जताई. इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया.

समिति ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम 2019 में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्वर्ण प्रशस्ति पत्र देने पर भी सहमति दी. विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत 16 सीसीटीवी कैमरे पहले से स्थापित हैं. समिति द्वारा विद्यालय में 8 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर चयन आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्तियों का शेड्यूल, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी?

इस अवसर पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने विद्यालय के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने पर जोर दिया. विद्यालय प्रशासन को एक महीने के अंदर सभी लंबित व नए निर्माण कार्यों के लिए योजना बनाने को कहा ताकि निर्माण कार्य व्यवस्थित रूप से करवाए जा सकें. उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण व मरम्मत कार्य समय पर न होने का कड़ा संज्ञान लिया और खण्ड विकास अधिकारी सदर को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

डीसी ने बैठक में सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त उन विभागों के अधिकारियों को विशेष सदस्यों के तौर पर बुलाने को कहा जिनसे जुड़े मामले लंबित हैं ताकि उन्हें तुरंत निपटाया जा सके. उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर से गुजरने वाली सड़क को परिसर के किनारे से निकालने की जरूरत पर जोर दिया और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक महीने में सर्वे करके प्राकलन तैयार करने को कहा. उपायुक्त ने विद्यालय में फिजिकल लैब के लिए स्मार्ट रूम बनाने को 1.50 लाख रुपये देने का आश्वासन भी दिया.

बैठक में विद्यालय भवन की मरम्म्त व अन्य लम्बित कार्यों को जल्द पूरा करने, खेल मैदान के समतलीकरण, स्कूल परिसर के चारों ओर कांटेदार तारे लगवाने, विद्यालय परिसर के बीचों बीच गुजरने वाली सड़क को परिसर के बाहर से बनाने और प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रार्थना सभा स्थल के लिए मंच के निर्माण समेत 12 से अधिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद टापू बन जाता है यह गांव, लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं

मंडी: उपायुक्त एवं केन्द्रीय विद्यालय खलियार, मंडी की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए विद्यालय विकास निधि के तहत 39.27 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया.

इस दौरान विद्यालय में मई-जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जुलाई-अगस्त में करने को लेकर चर्चा की गई. समस्त सदस्यों ने हिमाचल सरकार के मानसून अवकाश के नक्शे-कदम पर चलने और केंद्रीय विद्याालय में जुलाई-अगस्त में मानसून अवकाश करने पर अपनी सहमति जताई. इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया.

समिति ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम 2019 में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्वर्ण प्रशस्ति पत्र देने पर भी सहमति दी. विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत 16 सीसीटीवी कैमरे पहले से स्थापित हैं. समिति द्वारा विद्यालय में 8 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर चयन आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्तियों का शेड्यूल, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी?

इस अवसर पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने विद्यालय के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने पर जोर दिया. विद्यालय प्रशासन को एक महीने के अंदर सभी लंबित व नए निर्माण कार्यों के लिए योजना बनाने को कहा ताकि निर्माण कार्य व्यवस्थित रूप से करवाए जा सकें. उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण व मरम्मत कार्य समय पर न होने का कड़ा संज्ञान लिया और खण्ड विकास अधिकारी सदर को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

डीसी ने बैठक में सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त उन विभागों के अधिकारियों को विशेष सदस्यों के तौर पर बुलाने को कहा जिनसे जुड़े मामले लंबित हैं ताकि उन्हें तुरंत निपटाया जा सके. उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर से गुजरने वाली सड़क को परिसर के किनारे से निकालने की जरूरत पर जोर दिया और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक महीने में सर्वे करके प्राकलन तैयार करने को कहा. उपायुक्त ने विद्यालय में फिजिकल लैब के लिए स्मार्ट रूम बनाने को 1.50 लाख रुपये देने का आश्वासन भी दिया.

बैठक में विद्यालय भवन की मरम्म्त व अन्य लम्बित कार्यों को जल्द पूरा करने, खेल मैदान के समतलीकरण, स्कूल परिसर के चारों ओर कांटेदार तारे लगवाने, विद्यालय परिसर के बीचों बीच गुजरने वाली सड़क को परिसर के बाहर से बनाने और प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रार्थना सभा स्थल के लिए मंच के निर्माण समेत 12 से अधिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद टापू बन जाता है यह गांव, लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं

Intro:मंडी : उपायुक्त एवं केन्द्रीय विद्यालय खलियार, मंडी की प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए विद्यालय विकास निधि के तहत 39.27 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया।
Body:इस दौरान विद्यालय में मई-जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जुलाई-अगस्त में करने को लेकर चर्चा की गई। समस्त सदस्यों ने हिमाचल सरकार के मानसून अवकाश के नक्शे-कदम पर चलने और केंद्रीय विद्याालय में जुलाई-अगस्त में मानसून अवकाश करने पर अपनी सहमति जताई और इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम 2019 में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्वर्ण प्रशस्ति पत्र देने पर भी सहमति दी। विद्यालय मेें बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत 16 सीसीटीवी कैमरे पहले से स्थापित हैं। समिति द्वारा विद्यालय में 8 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने विद्यालय के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने पर जोर दिया। विद्यालय प्रशासन को एक माह के भीतर सभी लम्बित व नए निर्माण कार्यों के लिए योजना बनाने को कहा ताकि निर्माण कार्य व्यवस्थित रूप से करवाए जा सकें। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण व मुरम्मत कार्य समय पर न होने का कड़ा संज्ञान लिया और खण्ड विकास अधिकारी सदर को शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त उन विभागों के अधिकारियों को विशेष सदस्यों के तौर पर बुलाने को कहा जिनसे जुड़े मामले लम्बित हैं, ताकि उन्हें तुरंत निपटाया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर से गुजरने वाली सड़क को परिसर के किनारे से निकालनेे की जरूरत पर जोर दिया और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को एक महीने के भीतर सर्वे करके प्राकलन तैयार करने को कहा। उपायुक्त ने विद्यालय में फिजिकल लैब के लिए स्मार्ट रूम बनाने को 1.50 लाख रुपए देने का आश्वासन भी दिया ।
----
इन मदों पर हुई चर्चा
बैठक में विद्यालय भवन की मरम्म्त व अन्य लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, खेल मैदान के समतलीकरण, स्कूल परिसर के चारों ओर कांटेदार तारे लगवाने, विद्यालय परिसर के बीचों बीच गुजरने वाली सड़क को परिसर के बाहर से बनाने और प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रार्थना सभा स्थल के लिए मंच के निर्माण सहित 12 से अधिक मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।Conclusion:इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार यादव, सरकारी सदस्यों में खण्ड विकास अधिकारी सदर शैफाली शर्मा, सहायक अभियन्ता लोनिवि पदमनाभन शर्मा, रेखा और गैर सरकारी सदस्यों में दलजीत कौर, लोकेश भाटिया सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.