ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव का थमा चुनाव प्रचार, सुंदरनगर का वार्ड नंबर-3 बना हॉट सीट - मंडी नगर परिषद

हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर 10 जनवरी को चुनाव होने है. प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रचार भी थम गया है. मंडी जिला में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, मतदान प्रक्रिया को लेकर मंडी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

नगर परिषद सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:58 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर 10 जनवरी को चुनाव होने है. प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रचार भी थम गया है. वहीं, शहरी निकायों के चुनावों को देखते हुए नगर परिषद सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में मतदान क्षेत्र के दायरे में आने वाले होटलों, ढाबों, दुकानों अन्य निजी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री व वितरण पर पाबंदी रहेगी.

सीएम का गृह जिला होने के कारण चुनाव महत्वपूर्ण

यह पाबंदी मतदान के 48 घंटे पहले व गिनती पूरी होने तक लागू रहेगी. इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण मंडी जिला में शहरी निकाय चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण हैं. मंडी जिला में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

हिमाचल नगर निकाय चुनाव

चुनावों को लेकर मंडी प्रशासन की तैयारियां पूरी

वहीं, मतदान प्रक्रिया को लेकर मंडी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडी जिला के अंतर्गत मंडी नगर परिषद को हाल ही में नगर निगम का दर्जा मिलने के कारण यहां चुनाव नहीं हो रहे हैं. इससे जिला के अंतर्गत जनसंख्या के आधार पर सुंदरनगर शहर सबसे बड़ी नगर परिषद के तौर पर उभर कर सामने आई है.

सुंदरनगर के 13 वार्डों के वोटर करेंगे मतदान

राजनीतिक हलकों में सुंदरनगर नगर परिषद के चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. इसमें 13 वार्डों के लिए 20646 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला में नगर परिषद जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर और करसोग में मतदान होगा.

कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे अपने मतदान

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज भी अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना एसपओपी के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना संक्रमित मतदान करना चाहता है तो वोटिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण में मतदान कर सकता है.

सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 को माना जा रहा हॉट सीट

नगर परिषद सुंदरनगर के नगर निकाय चुनावों में डंपिंग साइट चांदपुर और शहर में सफाई व्यवस्था का मामला गेम चेंजर साबित होने वाला है. वहीं, वार्ड नंबर-3 पुंघ को कुल 13 वार्डों में हॉट सीट के तौर पर माना जा रहा है. इस वार्ड से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जितेंद्र शर्मा और कांग्रेस की ओर से पंडित अरूण प्रकाश आर्य अपना भाग्य अजमाने जा रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री का गृह क्षेत्र वार्ड नंबर-3

बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 पुंघ वर्तमान विधायक एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राकेश जंवाल का गृह क्षेत्र है. बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा मंडल महामंत्री के तौर पर दायित्व निभा रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी अरूण प्रकाश आर्य जिला कांग्रेस मंडी सचिव का दायित्व निभा रहे हैं. इससे पहले भी वह इस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस कारण वार्ड के नतीजों को लेकर लोग आस लगाए बैठे हैं

10 जनवरी को आएंगे परिणाम

दोनों उम्मीदवारों सहित वर्तमान विधायक राकेश जंवाल व पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे. दोनों राजनीतिक दलों की ओर से वार्ड नंबर-3 में अपनी जीत सुनिश्चित बताई जा रही है, लेकिन अब 10 जनवरी को ही स्थिति स्पष्ट होगी कि जनता किस प्रत्याशी को नगर परिषद सुंदरनगर में भेजती है.

पढ़ें: नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सचिवों को सौंपा समन्वय स्थापित करने का जिम्मा

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर 10 जनवरी को चुनाव होने है. प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रचार भी थम गया है. वहीं, शहरी निकायों के चुनावों को देखते हुए नगर परिषद सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में मतदान क्षेत्र के दायरे में आने वाले होटलों, ढाबों, दुकानों अन्य निजी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री व वितरण पर पाबंदी रहेगी.

सीएम का गृह जिला होने के कारण चुनाव महत्वपूर्ण

यह पाबंदी मतदान के 48 घंटे पहले व गिनती पूरी होने तक लागू रहेगी. इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण मंडी जिला में शहरी निकाय चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण हैं. मंडी जिला में 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के लिए 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

हिमाचल नगर निकाय चुनाव

चुनावों को लेकर मंडी प्रशासन की तैयारियां पूरी

वहीं, मतदान प्रक्रिया को लेकर मंडी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडी जिला के अंतर्गत मंडी नगर परिषद को हाल ही में नगर निगम का दर्जा मिलने के कारण यहां चुनाव नहीं हो रहे हैं. इससे जिला के अंतर्गत जनसंख्या के आधार पर सुंदरनगर शहर सबसे बड़ी नगर परिषद के तौर पर उभर कर सामने आई है.

सुंदरनगर के 13 वार्डों के वोटर करेंगे मतदान

राजनीतिक हलकों में सुंदरनगर नगर परिषद के चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. इसमें 13 वार्डों के लिए 20646 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला में नगर परिषद जोगिंद्रनगर, नेरचौक, सरकाघाट और नगर पंचायत रिवालसर और करसोग में मतदान होगा.

कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे अपने मतदान

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज भी अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना एसपओपी के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना संक्रमित मतदान करना चाहता है तो वोटिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण में मतदान कर सकता है.

सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 को माना जा रहा हॉट सीट

नगर परिषद सुंदरनगर के नगर निकाय चुनावों में डंपिंग साइट चांदपुर और शहर में सफाई व्यवस्था का मामला गेम चेंजर साबित होने वाला है. वहीं, वार्ड नंबर-3 पुंघ को कुल 13 वार्डों में हॉट सीट के तौर पर माना जा रहा है. इस वार्ड से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जितेंद्र शर्मा और कांग्रेस की ओर से पंडित अरूण प्रकाश आर्य अपना भाग्य अजमाने जा रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री का गृह क्षेत्र वार्ड नंबर-3

बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 पुंघ वर्तमान विधायक एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राकेश जंवाल का गृह क्षेत्र है. बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा मंडल महामंत्री के तौर पर दायित्व निभा रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी अरूण प्रकाश आर्य जिला कांग्रेस मंडी सचिव का दायित्व निभा रहे हैं. इससे पहले भी वह इस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस कारण वार्ड के नतीजों को लेकर लोग आस लगाए बैठे हैं

10 जनवरी को आएंगे परिणाम

दोनों उम्मीदवारों सहित वर्तमान विधायक राकेश जंवाल व पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे. दोनों राजनीतिक दलों की ओर से वार्ड नंबर-3 में अपनी जीत सुनिश्चित बताई जा रही है, लेकिन अब 10 जनवरी को ही स्थिति स्पष्ट होगी कि जनता किस प्रत्याशी को नगर परिषद सुंदरनगर में भेजती है.

पढ़ें: नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सचिवों को सौंपा समन्वय स्थापित करने का जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.