धर्मपुर/मंडी: कोरोना संकट के बीच धर्मपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेसहारा पशुओं की फौज व्यापारियों व किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है और लोगों ने अब सरकार व प्रशासन से इन बेसहारा पशुओं के लिए कोई उचित प्रबंध करने की मांग उठाई है.
दिनभर यह पशु व्यापारियों की दुकानों में पहुंचकर धावा बोलते हैं और रात को किसानों के खेतों में फसलों को तबाह करते हैं, जिससे किसानों व व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
धर्मपुर व्यापार मंडल के प्रधान राजकुमार सोनी ने कहा कि वह बेसहारा पशुओं से काफी परेशान हो रहे है. दिनभर व्यापारियों को दुकान के सामान का ध्यान रखना पड़ता है और रात को किसानों को फसलों की देख-रेख के लिए जागना पड़ रहा रहा है, जिससे कई किसानों ने अब तंग आकर खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया है.
व्यापारियों व किसानों ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से इस समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है, जिससे उन्हें बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके. लोगों ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इन पशुओं को खुले में छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे दोबारा कोई बेजुबान व बेसहारा जानवरों को खुले में न छोड़ सके.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटालों को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम से मांगा इस्तीफा