सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले बॉक्सर आशीष चौधरी का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना उनका सपना है. जिसे पूरा करने के लिए वह खूब मेहनत कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद उनका अगला ध्यान और लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है.
करीब छह बाद सुंदरनगर अपने घर पहुंचे आशीष कुमार चौधरी ने बताया 22 जुलाई से होने वाली टोक्यो ओलंपिक में जीत के लिए वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं. 5 जनवरी से 15 फरवरी तक कर्नाटक के बल्लारी में उनका बॉक्सिंग कैंप आयोजित होगा. जिसके बाद पटियाला में और उसके बाद वह क्यूबा और अमेरिका भी बांक्सिग के गुर सिखने और अपनी कमियों को सुधारने के लिए अभ्यास के लिए जाएंगे.
'ईनाम राशि में देरी से खिलाड़ी का खेल प्रभावित होता है'
आशीष चौधरी ने बताया वह रोजाना सुबह 4 घंटे और शाम को 4 घंटे तक बांक्सिग का अभ्यास करते है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतने के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन व ईनाम राशि में देरी से खिलाड़ी का खेल प्रभावित होता है. इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की खिलाड़ी को पदक मिलने के एक-दो माह के अंदर ही यह राशि मिल जानी चाहिए.
'धन की कमी आड़े न आए'
जिससे खिलाड़ी को आगे की तैयारी करने के लिए धन की कमी आड़े न आए. उन्हें 2015 की नेशनल खेल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 2019 में इनाम राशि मिली थी. उन्होंने बताया प्रदेश सरकार से पूर्ण सहयोग मिल रहा है. जिसके कारण वह लगातार अपना अभ्यास कर रहे हैं.