ETV Bharat / state

कंगना के गांव में महाराष्ट्र सराकर के खिलाफ बीजेपी की रैली, परिजन हुए शामिल - Protest against maharashtra Govt

मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के विरोध में गुरुवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गृह पंचायत में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने कंगना के समर्थन में एक रैली निकाली.

BJP holds rally in Kangana's home panchayat
BJP holds rally in Kangana's home panchayat
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:07 PM IST

सरकाघाट: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गृह पंचायत में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने कंगना के समर्थन में एक रैली निकाली. इस रैली की अगवाई जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने की.

इस मौके पर भांबला चौक से लेकर कंगना रनौत के घर तक रैली निकाली गई और इस रैली में इनके परिजनों ने भी भाग लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा महारास्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.

वीडियो.

जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने कहा कि कंगना जिला मंडी या हिमाचल की ही बेटी नहीं है वह पूरे भारत की बेटी है. हम इस बेटी के साथ हर समय खड़े है. महारास्ट्र की सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई साफ तौर पर बदले की भावना है, जिसका हम पूरजोर विराध करते हैं. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने उद्घव सरकार मूर्दाबाद आदि नारे लगाए.

अंत में सभी लोग कंगना के घर में पहुंचे जहां पर उनकी मां ने मोदी सरकार और जयराम सरकार का आभार जताया और उनके समर्थन में आने के लिए पूरे देशवासियों का आभार जताया. मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर, महामंत्री राम लाल कौशल, महामंत्री चंद्रमनी, भाजयुमो अध्यक्ष ऋषव ठाकुर, संदीप जसवाल आदि मौजूद रहे.

सरकाघाट: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गृह पंचायत में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने कंगना के समर्थन में एक रैली निकाली. इस रैली की अगवाई जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने की.

इस मौके पर भांबला चौक से लेकर कंगना रनौत के घर तक रैली निकाली गई और इस रैली में इनके परिजनों ने भी भाग लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा महारास्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.

वीडियो.

जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने कहा कि कंगना जिला मंडी या हिमाचल की ही बेटी नहीं है वह पूरे भारत की बेटी है. हम इस बेटी के साथ हर समय खड़े है. महारास्ट्र की सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई साफ तौर पर बदले की भावना है, जिसका हम पूरजोर विराध करते हैं. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने उद्घव सरकार मूर्दाबाद आदि नारे लगाए.

अंत में सभी लोग कंगना के घर में पहुंचे जहां पर उनकी मां ने मोदी सरकार और जयराम सरकार का आभार जताया और उनके समर्थन में आने के लिए पूरे देशवासियों का आभार जताया. मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर, महामंत्री राम लाल कौशल, महामंत्री चंद्रमनी, भाजयुमो अध्यक्ष ऋषव ठाकुर, संदीप जसवाल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.