मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल के तहत आने वाले पंजालतर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां मनरेगा मजदूरी में लगे ग्रामीणों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया. 18 से 20 मजदूर काम पर लगे हुए थे, जिसमें से 7 महिलाएं और एक युवक को रंगड़ों ने बुरी तरह से काट डाला. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे धुआं डालकर रंगड़ों को वहां से भगाया और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.
गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं और एक युवक को सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर नगर लाया गया, जहां से युवक को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि दो महिलाओं का यहीं पर ही उपचार जारी है. घायलों के साथ आए परिजनों ने बताया कि रंगड़ कहां से आए इसका किसी को कोई पता नहीं चला. अचानक सैंकड़ों रंगड़ों ने काटना शुरू कर दिया और ग्रामीणों के पास संभलने के लिए समय ही नहीं मिला. जिस युवक को टांडा रेफर किया गया है उसे 100 से ज्यादा डंक लगे हैं. वहीं, प्रशासन ने इस संदर्भ में रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए आगे प्रेषित कर दी है.
घायलों की सूची: घायलों में लक्की पुत्र गोविंद राम निवासी महाल पंजलातर, खिम्मी देवी पत्नी श्याम सिंह निवासी महाल सुंआ, सोमलता पत्नी होशियार सिंह निवासी महाल सुंआ, रीता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी महाल पंजालतर, कमला देवी पत्नी हेम सिंह निवासी महाल पंजालतर, विमला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी महाल पंजालतर, बबली देवी पत्नी अच्छर सिंह निवासी महाल पंजालतर, सपना देवी पत्नी बलदेव निवासी महाल पंजालतर शामिल हैं.
Read Also- भांग, गांजा और चरस... नाम अलग, दाम अलग लेकिन पौधा एक, दवा से लेकर नशे तक होता है इस्तेमाल