करसोग: चुराग सब्जी मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जयचंद के साथ की गई मारपीट से नाराज कारोबारियों ने बुधवार को मंडी में काम रोककर अपना विरोध जताया. जिस कारण बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एसोसिएशन के प्रधान से ये मारपीट का ये मामला मंगलवार देर रात का था. हालांकि कारोबारियों की शिकायत पर पुलिस ने शशि नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन कारोबारी आरोपी के खिलाफ लगाई गई आईपीसी की धारा से खुश नहीं थे. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कारोबारियों को सेब सीजन तक गश्त बढ़ाने का भरोसा दिया. जिसके बाद कारोबारियों ने अपना काम शुरू किया.
जानकारी के मुताबिक आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जयचंद जब रात को अपना काम निपटाने के बाद दुकान बंद करके घर जा रहे थे, उसी वक्त शशि नामक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कारोबारी को धमकियां भी दी गई. जिसकी शिकायत देर रात की पुलिस थाना करसोग में कई गई. पुलिस ने आइपीसी की धाराओं 323, 341, 504 व 506 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी पर लगाई गई इन धाराओं से आढ़ती खुश नहीं थे. कारोबारी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े थे और इन लोगों ने मंडी में अपना काम रोक दिया. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया और मंडी में गश्त बढ़ाए जाने का भी भरोसा दिया. उसके बाद मामला शांत हुए और कारोबारियों ने फिर से अपना कार्य शुरू कर दिया. जिससे मंडी में अपने उत्पाद लेकर पहुंचे बगवानों ने राहत की सांस ली.
केस दर्ज कर छानबीन शुरू: डीएसपी
डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि आरोपी शशि के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कारोबारियों की सुरक्षा के लिए चुराग सब्जी मंडी में सीजन समाप्त होने तक गश्त को और बढ़ाया जाएगा. वैसे सामान्य दिनों में भी यहां पुलिस नियमित तौर पर गश्त करती है.
डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि आरोपी शशि के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कारोबारियों की सुरक्षा के लिए चुराग सब्जी मंडी में सीजन समाप्त होने तक गश्त को और बढ़ाया जाएगा. वैसे सामान्य दिनों में भी यहां पुलिस नियमित तौर पर गश्त करती है.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का किया शुभारंभ, कैंडिडेट्स को मिलेगा ये फायदा