ETV Bharat / state

BBMB कॉलोनी अस्पताल बना डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, अस्पताल में 40 बेड की सुविधा: DC

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. ऐसे में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए शासन और प्रशासन की तरफ से कई कर्य शुरू किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीबीएमबी कॉलोनी अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. नेरचौक में भी कोराना मरीजों के लिए 80 बेड का फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है.

BBMB Colony Hospital
BBMB कॉलोनी अस्पताल बना डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर,
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:31 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी में स्थित अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. 40 बेड की सुविधा वाला यह स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र सोमवार से चालू हो जाएगा. यहां कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले रोगियों को डॉक्टरी देखरेख में रखा जाएगा और हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है. वहां पर प्रतिनियुक्त स्टाफ को उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी कोरोना की स्थिति और नियंत्रण पर विचार विमर्श के लिए बुलाई बैठक के बाद दी. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

क्या कहते हैं डीसी ऋग्वेद ठाकुर?

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बीबीएमबी के अलावा नेरचौक अस्पताल के साथ ही भंगरोटू मैदान में भी कोरोना मरीजों के लिए फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है. ये जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा. 80 बेड के इस अस्पताल में भी हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. इससे नेरचौक अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई प्रदेश की पहली FIR

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी में स्थित अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. 40 बेड की सुविधा वाला यह स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र सोमवार से चालू हो जाएगा. यहां कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले रोगियों को डॉक्टरी देखरेख में रखा जाएगा और हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है. वहां पर प्रतिनियुक्त स्टाफ को उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी कोरोना की स्थिति और नियंत्रण पर विचार विमर्श के लिए बुलाई बैठक के बाद दी. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

क्या कहते हैं डीसी ऋग्वेद ठाकुर?

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बीबीएमबी के अलावा नेरचौक अस्पताल के साथ ही भंगरोटू मैदान में भी कोरोना मरीजों के लिए फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है. ये जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा. 80 बेड के इस अस्पताल में भी हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. इससे नेरचौक अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई प्रदेश की पहली FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.