ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद भाजपा दफ्तर में जश्न, छोड़े पटाखे - ASSEMBLY ELECTIONS 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में महायुति की सरकार बनती नजर आ रही है.

मुंबई में BJP ने शुरू की जश्न की तैयारियां
मुंबई में BJP ने शुरू की जश्न की तैयारियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 9:52 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की आज काउंटिंग जारी है. अब सामने आए शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारी कर ली गई है. साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सेलेब्रेशन की तैयारियां चल रही. यहां भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं.

जैसे-जैसे चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना के गठबंधन महायुति ने मिलकर चुनाव लड़ा है. महागठबंधन के घटक दल भाजपा ने पहले ही भरोसा जताया था कि राज्य में बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है, इसलिए भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही है.

बीजेपी ने किया जीत की दावा
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें विश्वास है कि दोनों राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे."

शिवसेना UBT को भी जीत की उम्मीद
वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को जिताएगी. हमें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा. जिस तरह से महाराष्ट्र ने ढाई साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों की समस्या देखी और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने भी उसे देखा. हमारी जीत तय है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की इन पांच हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी नजरें, दांव पर दिग्गजों की साख

मुंबई: महाराष्ट्र के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की आज काउंटिंग जारी है. अब सामने आए शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारी कर ली गई है. साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सेलेब्रेशन की तैयारियां चल रही. यहां भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं.

जैसे-जैसे चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना के गठबंधन महायुति ने मिलकर चुनाव लड़ा है. महागठबंधन के घटक दल भाजपा ने पहले ही भरोसा जताया था कि राज्य में बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है, इसलिए भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही है.

बीजेपी ने किया जीत की दावा
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें विश्वास है कि दोनों राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे."

शिवसेना UBT को भी जीत की उम्मीद
वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को जिताएगी. हमें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा. जिस तरह से महाराष्ट्र ने ढाई साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों की समस्या देखी और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने भी उसे देखा. हमारी जीत तय है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की इन पांच हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी नजरें, दांव पर दिग्गजों की साख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.