मुंबई: महाराष्ट्र के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की आज काउंटिंग जारी है. अब सामने आए शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारी कर ली गई है. साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सेलेब्रेशन की तैयारियां चल रही. यहां भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं.
जैसे-जैसे चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना के गठबंधन महायुति ने मिलकर चुनाव लड़ा है. महागठबंधन के घटक दल भाजपा ने पहले ही भरोसा जताया था कि राज्य में बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी.
#WATCH | Baramati, Maharashtra: Supporters of Maharashtra Deputy CM & NCP Candidate from Baramati Assembly Ajit Pawar burst crackers as Ajit Pawar is leading with 15,382 votes ss per the official EC trends.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Mahayuti has crossed the majority mark of 145 seats in the state. (BJP… pic.twitter.com/sPTHWCva8p
महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है, इसलिए भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही है.
#WATCH | Jalebis being prepared at BJP headquarters in Delhi, on votes counting day for Maharashtra and Jharkhand elections pic.twitter.com/MnZubGrLO9
— ANI (@ANI) November 23, 2024
बीजेपी ने किया जीत की दावा
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें विश्वास है कि दोनों राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे."
#WATCH | Mumbai: Ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024 and #JharkhandElection2024, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, " initial trends will start coming in now, postal ballots will be counted. i think picture will be clear around 11 am-12 noon. but… pic.twitter.com/pkfqTtv7SB
— ANI (@ANI) November 23, 2024
शिवसेना UBT को भी जीत की उम्मीद
वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को जिताएगी. हमें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा. जिस तरह से महाराष्ट्र ने ढाई साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों की समस्या देखी और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने भी उसे देखा. हमारी जीत तय है.
#WATCH | Delhi: Ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024 and #JharkhandElection2024, BJP spokesperson Pradeep Bhandari says, " we are confident that as the counting progresses in maharashtra and jharkhand and results get stable, bjp-nda's absolute majority… pic.twitter.com/NmgabaPkKY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की इन पांच हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी नजरें, दांव पर दिग्गजों की साख