सुंदनरगर: बल्ह पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी से 3 किलो 277 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान गौरीदत्त निवासी मराथू के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार आरोपी नैनो कार में चरस की खेप लेकर जा रहा था. पुलिस में गलमा के पास थाना प्रभारी कमलेश कुमार की मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था. पुलिस ने नैनो कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान नैनो में रखे कपड़ों के ढेर के नीचे से 3 किलो 277 ग्राम चरस की खेप मिली.
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले लंबे समय से चरस बेचने का कारोबार करता था. आरोपी रिवालसर में कपड़े की दुकान करता है. चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था. कहां सप्लाई करने जा रहा था पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है. वहीं, बल्ह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उधर, डीएसपी लीव रिजर्व अनिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से नाके के दौरान चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी चरस की खेप आरोपी कहां से कहां ले कर जा रहा था. जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: काजा में होने वाले जनमंच को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश