ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 9 खेलों में युवा दिखाएंगे दम, इस बार बैडमिंटन, बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंस शामिल

छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के रंग से सराबोर होने लगा है.वहीं, इस बार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए महोत्सव में बैडमिंटन, बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंस को भी शामिल किया गया है.(Badminton and Boxing Games in Shivratri Festival)

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:20 AM IST

मंडी: छोटी काशी यानी मंडी में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा. महोत्सव में युवाओं को आगे लाने के लिए इस बार बैडमिंटन, बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है.पुलिस प्रशासन और शिवरात्रि मेला खेलकूद कमेटी विभिन्न खेलों का आयोजन शिवरात्रि महोत्सव के दौरान करती है.

कोई बनाएगा रंगोली कोई खेलेगा वॉलीबॉल: शुक्रवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान 20 फरवरी को ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिताओं में रेसलिंग, वॉलीबॉल और रंगोली प्रतियोगिताएं प्रमुखता से कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार 3 नई खेलकूद प्रतियोगिताओं को जोड़ा गया, जिनमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग व किक बॉक्सिंग है. यह सभी प्रतियोगिताएं जिला और राज्य स्तरीय होंगी प्रत्येक प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व राजपत्रित अधिकारी करेंगे, वहीं, हॉकी और फुटबॉल के मैच शिवरात्रि महोत्सव से पहले पड्डल मैदान करवाए जा रहे हैं.

मैराथन की थीम एंटी ड्रग व एंटी तंबाकू: 19 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता बच्चों के लिए करवाई जाएगी.उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. यह 23 फरवरी तक चलेगा. वहीं ,21 से 24 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वहीं, प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी को सुबह 7 बजे मैराथन होगी. मैराथन की थीम एंटी ड्रग व एंटी तबाकू रहेगी, इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 किलोमीटर की फन दौड़ रहेगी. इसके लिए 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा 7 बजे मैराथन शुरू होगी. शिवरात्रि महोत्सव में कुल 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ट्रैफिक प्लान को बदला जाएगा: वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं ,ट्रैफिक के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जाएगा.शीघ्र ही ट्रैफिक प्लान को जनता के साथ साझा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Shivratri Festival In Mandi: तारकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भूतनाथ का श्रृंगार, भोले बम के जयकारों से गूंजी छोटी काशी

मंडी: छोटी काशी यानी मंडी में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा. महोत्सव में युवाओं को आगे लाने के लिए इस बार बैडमिंटन, बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है.पुलिस प्रशासन और शिवरात्रि मेला खेलकूद कमेटी विभिन्न खेलों का आयोजन शिवरात्रि महोत्सव के दौरान करती है.

कोई बनाएगा रंगोली कोई खेलेगा वॉलीबॉल: शुक्रवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान 20 फरवरी को ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिताओं में रेसलिंग, वॉलीबॉल और रंगोली प्रतियोगिताएं प्रमुखता से कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार 3 नई खेलकूद प्रतियोगिताओं को जोड़ा गया, जिनमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग व किक बॉक्सिंग है. यह सभी प्रतियोगिताएं जिला और राज्य स्तरीय होंगी प्रत्येक प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व राजपत्रित अधिकारी करेंगे, वहीं, हॉकी और फुटबॉल के मैच शिवरात्रि महोत्सव से पहले पड्डल मैदान करवाए जा रहे हैं.

मैराथन की थीम एंटी ड्रग व एंटी तंबाकू: 19 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता बच्चों के लिए करवाई जाएगी.उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. यह 23 फरवरी तक चलेगा. वहीं ,21 से 24 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वहीं, प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी को सुबह 7 बजे मैराथन होगी. मैराथन की थीम एंटी ड्रग व एंटी तबाकू रहेगी, इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 किलोमीटर की फन दौड़ रहेगी. इसके लिए 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा 7 बजे मैराथन शुरू होगी. शिवरात्रि महोत्सव में कुल 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ट्रैफिक प्लान को बदला जाएगा: वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं ,ट्रैफिक के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जाएगा.शीघ्र ही ट्रैफिक प्लान को जनता के साथ साझा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Shivratri Festival In Mandi: तारकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भूतनाथ का श्रृंगार, भोले बम के जयकारों से गूंजी छोटी काशी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.