ETV Bharat / state

छोटी काशी मंडी पधारे बड़ा देव कमरुनाग, 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में रहेंगे विराजमान - मंडी शिवरात्रि

बड़ा देव कमरुनाग छोटी काशी मंडी पहुंच गये हैं. जिला प्रशासन व सर्व देवता समिति ने पूल घराट के पास देव कमरूनाग का भव्य स्वागत किया. देव कमरूनाग 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे.

Bada Dev  Kamarunag reached Chhoti Kashi Mandi
फोटो.
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:34 PM IST

मंडीः शिवरात्रि मेले में पधारने के लिए आज बड़ा देव कमरुनाग मंडी जनपद में पहुंच गए हैं. बड़ा देव कमरुनाग के स्वागत के लिए जिला प्रशासन व सर्व देवता कमेटी के प्रधान शिव पाल शर्मा व अन्य सैकड़ों लोगों ने उनका पूल घराट में भव्य स्वागत किया.

देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना

बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने पर सबसे पहले राज महल माधवराव मंदिर में अपनी हाजिरी भरी और उसके बाद राज परिवार की परंपरा के अनुसार राज महल में मंडी जनपद के आराध्य देव, देव कमरुनाग का राजा आमेश्वर सिंह ने स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं. देव कमरूनाग 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे.

वीडियो.

बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू

आज बड़ा देव कमरूनाग के पहुंचने से छोटी काशी मंडी देवमई हो गई है. बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू हो जाती है. शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के अन्य देवी देवता भी बड़ा देव कमरुनाग के बाद पहुंचना शुरू हो गए हैं. सुखदेव ऋषि थट्टा देव, बुड्ढा बिगंल, देव झाथी वीर, देवी बगलामुखी, देवी बुड्डी भैरवा, देव डगांडू ऋषि मंडी पहुंच चुके हैं. बड़ा देव कमरूनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है.

देव कमरूनाग के मंडी जनपद में पहुंचते ही हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. वहीं इस दौरान देव कमरूनाग के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बाजार में उमड़ी.बता दें कि मंडी शिवरात्रि में जितने भी देवी देवता मेले में आते हैं उनमें से बड़ा देव कमरूनाग ही ऐसे देवता हैं जो उतारना माता मंदिर में 7 दिनों तक विराजमान रहते हैं और अपने भक्तों को टारना माता मंदिर में ही आशीर्वाद देते हैं.

पढ़ें: चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, अभी तक 9 लोगों की मौत

मंडीः शिवरात्रि मेले में पधारने के लिए आज बड़ा देव कमरुनाग मंडी जनपद में पहुंच गए हैं. बड़ा देव कमरुनाग के स्वागत के लिए जिला प्रशासन व सर्व देवता कमेटी के प्रधान शिव पाल शर्मा व अन्य सैकड़ों लोगों ने उनका पूल घराट में भव्य स्वागत किया.

देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना

बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने पर सबसे पहले राज महल माधवराव मंदिर में अपनी हाजिरी भरी और उसके बाद राज परिवार की परंपरा के अनुसार राज महल में मंडी जनपद के आराध्य देव, देव कमरुनाग का राजा आमेश्वर सिंह ने स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं. देव कमरूनाग 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे.

वीडियो.

बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू

आज बड़ा देव कमरूनाग के पहुंचने से छोटी काशी मंडी देवमई हो गई है. बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू हो जाती है. शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के अन्य देवी देवता भी बड़ा देव कमरुनाग के बाद पहुंचना शुरू हो गए हैं. सुखदेव ऋषि थट्टा देव, बुड्ढा बिगंल, देव झाथी वीर, देवी बगलामुखी, देवी बुड्डी भैरवा, देव डगांडू ऋषि मंडी पहुंच चुके हैं. बड़ा देव कमरूनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है.

देव कमरूनाग के मंडी जनपद में पहुंचते ही हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. वहीं इस दौरान देव कमरूनाग के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बाजार में उमड़ी.बता दें कि मंडी शिवरात्रि में जितने भी देवी देवता मेले में आते हैं उनमें से बड़ा देव कमरूनाग ही ऐसे देवता हैं जो उतारना माता मंदिर में 7 दिनों तक विराजमान रहते हैं और अपने भक्तों को टारना माता मंदिर में ही आशीर्वाद देते हैं.

पढ़ें: चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, अभी तक 9 लोगों की मौत

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.