सरकाघाट: हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिल रही सड़क सुविधाओं की पोल आए दिन खुल रही है. लिंक रोड और गांव के रास्तों की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं है. बरसात के मौसम में लोगों को इस वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ ऐसा ही मामला सरकाघाट क्षेत्र में आया है. यहां कोट पंचायत के बडाहीं, प्लासी और बजूरी के लोगों को खस्ताहाल रास्ते के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में जब कोई बीमार पड़ता है तो मरीज को कुर्सी और चारपाई पर उठाकर मेन सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.
हालांकि गांव में सड़क का निर्माण करवाया गया है, लेकिन बरसात के मौसम में सड़क की हालत खस्ता हो जाती है. ऐसे में किसी भी तरह का वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. हाल ही में गांव की कमला देवी नाम की एक महिला सड़क पर गिर गई थी, जिसे बाद में संकरे रास्ते से कुर्सी पर उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.
ग्रामीणों ने सड़क के खस्ताहाल के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया है. उनका आरोप है कि पंचायत ने आज तक गांव की सड़क को पक्का नहीं करवाया. ऐसे में गांव के लोग सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं.