सुंदरनगर: राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई ने नशा जागरूकता पर एक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली महाविद्यालय से एसडीएम ऑफिस होते हुए चतरोखडी चौक से वापस महाविद्यालय तक निकाली गई.
इस रैली के माध्यम से स्वयंसेवियों ने आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया. इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. युवा नशे के दुष्प्रभाव को समझे और देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें.