ETV Bharat / state

करसोग: कोरोना को हराने के लिए जागरूकता अभियान शुरू, MLA हीरालाल ने 3 सदस्यीय दल को किया रवाना - himachal pradesh news

करसोग में कोरोना को हराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव को लेकर अभियान चलेगा. वहीं, इसके लिए स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम कार्यालय से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल को रवाना किया.

karsog latest news, करसोग लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:29 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना हो हराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव को लेकर अभियान चलेगा. स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम कार्यालय से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल को रवाना किया.

ये टीम सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का संदेश देगी. इसके लिए उपमंडल के ऐसे क्षेत्रों में जहां लोगों का अधिक आना जाना रहता है पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सही तरह से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले स्थलों में उचित शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना और बार-बार हाथ धोने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

वीडियो.

बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल ने एसडीएम कार्यालय परिसर में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बता दें कि करसोग में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

कोरोना से करसोग में कई लोगों की मौत हो चुकी है

इस वैश्विक महामारी की वजह से करसोग में कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय जागरूकता ही है. इसको देखते हुए सरकार ने जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है, ताकि उपमंडल में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने लोगों को जुखाम व बुखार के लक्षण सामने आने पर डॉक्टरी जांच करवाएं जाने का भी संदेश दिया.

सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है

विधायक हीरालाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है. इसके लिए सूचना एवम जनसंपर्क विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों में लोगों को सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को लेकर जागरूक करेगी. उन्होंने लोगों से भी जुखाम व बुखार के लक्षण सामने आने पर अस्पताल में आकर जांच करवाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- जून महीने के बाद बढ़ेगी हिमाचल के लिए वैक्सीन की सप्लाई, 18 से 44 आयु वर्ग वालों को करना होगा इंतजार

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना हो हराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव को लेकर अभियान चलेगा. स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम कार्यालय से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल को रवाना किया.

ये टीम सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का संदेश देगी. इसके लिए उपमंडल के ऐसे क्षेत्रों में जहां लोगों का अधिक आना जाना रहता है पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सही तरह से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले स्थलों में उचित शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना और बार-बार हाथ धोने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

वीडियो.

बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तीन सदस्यीय दल ने एसडीएम कार्यालय परिसर में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. बता दें कि करसोग में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

कोरोना से करसोग में कई लोगों की मौत हो चुकी है

इस वैश्विक महामारी की वजह से करसोग में कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय जागरूकता ही है. इसको देखते हुए सरकार ने जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है, ताकि उपमंडल में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने लोगों को जुखाम व बुखार के लक्षण सामने आने पर डॉक्टरी जांच करवाएं जाने का भी संदेश दिया.

सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है

विधायक हीरालाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है. इसके लिए सूचना एवम जनसंपर्क विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों में लोगों को सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को लेकर जागरूक करेगी. उन्होंने लोगों से भी जुखाम व बुखार के लक्षण सामने आने पर अस्पताल में आकर जांच करवाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- जून महीने के बाद बढ़ेगी हिमाचल के लिए वैक्सीन की सप्लाई, 18 से 44 आयु वर्ग वालों को करना होगा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.