मंडी: 5 से 11 मार्च तक मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 का आयोजन किया जाना है. शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए सोमवार को ऑडिशन का आयोजन किया गया, लेकिन कलाकारों के ऑडिशन लेने के लिए निर्णायक मंडल ही नहीं पहुंचा. जिससे भड़के कलाकारों ने महोत्सव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
ऑडिशन के लिए निर्णायक मंडल के समय पर न पहुंचने पर भड़के कलाकारों ने महोत्सव का बहिष्कार कर दिया है. कलाकारों का आरोप है कि सुबह दस बजे बुलाकर निर्णायक मंडल दोपहर 12 बजे तक भी नहीं पहुंचा जबकि मौके पर बैठने तक की सुविधा नहीं थी. ऐसे में कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कलाकारों ने ऑडिशन के दौरान व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि कलाकारों के बैठने तक का इंतजाम नहीं किया गया. स्तरीय कार्यक्रम के लिए ऑडिशन प्रक्रिया रखी गई, लेकिन इसमें केवल औपचारिकताएं निभाई गईं. जिससे कलाकार आहत हैं.
शिवरात्रि महोत्सव के लिए ऑडिशन देने पहुंचे कलाकारों ने बताया कि ऑडिशन के लिए मंडी जिला समेत प्रदेशभर से कलाकार यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन अव्यवस्था के चलते दिक्कतें पेश आ रही हैं. इस साल पहली बार जिला के बाहर के कलाकारों व डांसिंग ग्रुप्स को भी ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया जा रहा है. ऑडिशन से सलेक्ट होने के बाद ही कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऑडिशन में निर्णायक मंडल के समय पर न पहुंचने से कलाकारों में आक्रोश है.
ऑडिशन में पहुंचे कलाकारों ने कहा कि प्रस्तुति के अनुसार ही सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों को समय दिया जाना चाहिए था. जिसके लिए शाम का समय भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए ऑडिशन प्रक्रिया भी उसी स्तर की होनी चाहिए.