मंडीः जाको राखे साइयां मार सके न कोई. ये कहावत शुक्रवार को मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गुटकर के पास शुक्रवार दोपहर को उस समय साबित हुई जब सेना के एक वाहन ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में हादसे में स्कूटी सवार बिलकुल सुरक्षित है.
ये पूरी घटना एनएच किनारे स्थित एक शोरूम के सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड घटना के अनुसार शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे में गुटकर में रोजाना की तरह ट्रैफिक था. इस बीच स्कूटी को ओवरटेक करते समय सेना के एक वाहन की टक्कर स्कूटी से हो गई. जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया, लेकिन चंद सेकेंड में स्कूटी सवार फिर खड़ा हो गया.
हालांकि सड़क में गिरे स्कूटी सवार को अन्य वाहन चालकों ने उठाने तक की जहमत नहीं उठाई, लेकिन हादसे की खबर लगते ही सेना के ट्रक में बैठे सैनिकों ने घायल का इलाज खुद करवाया. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन इस संबंध में पुलिस थाना बल्ह में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.
बरहाल सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है और एक हादसा होने से बाल बाल बच गया. अगर स्कूटी सवार सेना के वाहन की चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एचएचओ बल्ह राजेश ने बताया कि ओवरटेक करते हुए टक्कर को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है और कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.