ETV Bharat / state

मंडी जोनल अस्पताल अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी, वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:54 PM IST

31 अगस्त 2020 के बाद जोनल अस्पताल मंडी में रेडियोलॉजिस्ट का पद है. मरीजों की समस्या को देखते हुए जोनल अस्पताल में अभी वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है और हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को सरकाघाट से रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Zonal hospital mandi
Zonal hospital mandi

मंडी: सीएम के गृह जिला के जोनल अस्पताल में मंडी 31 अगस्त 2020 के बाद रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने आ रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों में भारी-भरकम फीस अदा करनी पड़ रही है.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जोनल अस्पताल में जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट लगाने जा रहा है. जोनल अस्पताल में अब निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी जल्द ही सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती

जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोनल अस्पताल में अभी वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है और हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को सरकाघाट से रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक दिन में 60 से 70 अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं, जिसमें गर्भवती महिलाओं, आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के लाभार्थियों के निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी किए जा रहे हैं.

वीडियो.

सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 500 के करीब लोग आते हैं, जिनमें अल्ट्रासाउंड करवाने वाली गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसे में विभाग के द्वारा अब लोगों को जल्द ही निजी क्लिनिकों के रेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में राम कथा महायज्ञ का आयोजन, आचार्य राम विलास चतुर्वेदी ने किया शुभारंभ

मंडी: सीएम के गृह जिला के जोनल अस्पताल में मंडी 31 अगस्त 2020 के बाद रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने आ रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों में भारी-भरकम फीस अदा करनी पड़ रही है.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जोनल अस्पताल में जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट लगाने जा रहा है. जोनल अस्पताल में अब निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी जल्द ही सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती

जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोनल अस्पताल में अभी वैकल्पिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है और हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को सरकाघाट से रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक दिन में 60 से 70 अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं, जिसमें गर्भवती महिलाओं, आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के लाभार्थियों के निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी किए जा रहे हैं.

वीडियो.

सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 500 के करीब लोग आते हैं, जिनमें अल्ट्रासाउंड करवाने वाली गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसे में विभाग के द्वारा अब लोगों को जल्द ही निजी क्लिनिकों के रेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से सरकारी रेट पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में राम कथा महायज्ञ का आयोजन, आचार्य राम विलास चतुर्वेदी ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.