सुंदरनगर: रोहांडा बाजार में सोमवार को उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू का अद्धभुत मिलन हुआ. इस ऐतिहासिक, रोमांचक दृश्य को देखने का सुअवसर बहुत कम भक्तों को नसीब होता है.
उपमंडल के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू 10 मई से सुंदरनगर में आयोजित होने वाले देवता मेले में शिरकत करने हेतु अपने अपने निवास स्थान से प्रस्थान किया. इस दौरान रोहांडा में दोनों देवों को एक दूसरे से भेंट हुई. ढोल नगाड़ों की थाप पर दोनों देवताओं के समक्ष भेंट स्वरूप वस्त्रों का भी आदान प्रदान किया गया.
इस रोमांचकारी दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे. रोहांडा बाजार में भक्तों ने दोनों देवताओं को नमन करते हुए शीश नवाजा. देव मिलन के बाद दोनों बड़ादेव कमरूनाग और महासू एक साथ रोहांडा से 37 किलोमीटर दूर सुंदरनगर देवता मेले में शिरकत करने हेतु प्रस्थान किया.