ETV Bharat / state

रोहांडा में बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन, सैकड़ों भक्तजन हुए शामिल - देव महासू

सुंदरनगर के रोहांडा बाजार में सोमवार को उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू का अद्भुत मिलन हुआ.

बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 4:49 PM IST

सुंदरनगर: रोहांडा बाजार में सोमवार को उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू का अद्धभुत मिलन हुआ. इस ऐतिहासिक, रोमांचक दृश्य को देखने का सुअवसर बहुत कम भक्तों को नसीब होता है.

amazing meet of dev kamrunaga and dev mahasoo
बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन

उपमंडल के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू 10 मई से सुंदरनगर में आयोजित होने वाले देवता मेले में शिरकत करने हेतु अपने अपने निवास स्थान से प्रस्थान किया. इस दौरान रोहांडा में दोनों देवों को एक दूसरे से भेंट हुई. ढोल नगाड़ों की थाप पर दोनों देवताओं के समक्ष भेंट स्वरूप वस्त्रों का भी आदान प्रदान किया गया.

बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन

इस रोमांचकारी दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे. रोहांडा बाजार में भक्तों ने दोनों देवताओं को नमन करते हुए शीश नवाजा. देव मिलन के बाद दोनों बड़ादेव कमरूनाग और महासू एक साथ रोहांडा से 37 किलोमीटर दूर सुंदरनगर देवता मेले में शिरकत करने हेतु प्रस्थान किया.

सुंदरनगर: रोहांडा बाजार में सोमवार को उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू का अद्धभुत मिलन हुआ. इस ऐतिहासिक, रोमांचक दृश्य को देखने का सुअवसर बहुत कम भक्तों को नसीब होता है.

amazing meet of dev kamrunaga and dev mahasoo
बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन

उपमंडल के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग और करसोग के देव महासू 10 मई से सुंदरनगर में आयोजित होने वाले देवता मेले में शिरकत करने हेतु अपने अपने निवास स्थान से प्रस्थान किया. इस दौरान रोहांडा में दोनों देवों को एक दूसरे से भेंट हुई. ढोल नगाड़ों की थाप पर दोनों देवताओं के समक्ष भेंट स्वरूप वस्त्रों का भी आदान प्रदान किया गया.

बड़ा देव कमरूनाग और देव महासू का अद्भुत मिलन

इस रोमांचकारी दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे. रोहांडा बाजार में भक्तों ने दोनों देवताओं को नमन करते हुए शीश नवाजा. देव मिलन के बाद दोनों बड़ादेव कमरूनाग और महासू एक साथ रोहांडा से 37 किलोमीटर दूर सुंदरनगर देवता मेले में शिरकत करने हेतु प्रस्थान किया.

Intro:रोहांडा में बड़ा देव कामरूनाग और देव महासू का अदभुत देव मिलनBody:VishulConclusion:सैंकड़ो भक्तजनों ने अपनी आंखों से निहारा एतिहासिक देव मिलन के क्षण ,किया दोनों देवताओं को नमन

-10 मई से सुंदरनगर में होने वाले देवता मेले में शिरकत जरने हेतु दोनों देवताओं ने अपने अपने निवास स्थान से किया था प्रस्थान और रोहांडा में किया देव मिलन


सुंदरनगर के रोहांडा बाजार में सोमवार को उपमंडल के आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग और करसोग के देव महासू का अद्धभुत देव मिलन हुआ ।इस एतिहासिक,रोमांचपूर्ण दृश्य को देखने का सुअवसर बहुत कम भक्तों को नसीब होता है।सोमवार को उपमंडल के आराध्य बड़ादेव श्री कमरुनाग और करसोग के देव श्री महासू 10 मई से सुंदरनगर में आयोजित होने वाले देवता मेले में शिरकत करने हेतु अपने अपने निवास स्थान से प्रस्थान किया था।इस दौरान दोनों देवो का रोहांडा में एक दूसरे से भेंट हुई ।देव ढोल नगाड़ों की थाप पर दोनों देवताओं ने एक दूसरे के समक्ष भेंट करते हुए भेंट स्वरूप वस्त्रों का भी आदान प्रदान किया गया।इस रोमांचकारी दृश्य को निहारने हेतु भारी संख्या में रोहांडा बाजार में भक्तों ने दर्शन करते हुए दोनों देवताओं को नमन करते हुए शीश नवाजा गया।देव मिलन के बाद दोनों बड़ादेव श्री कमरुनाग और श्री महासू एक साथ रोहांडा से 37 किलोमीटर दूर सुंदरनगर देवता मेले में शिरकत करने हेतु प्रस्थान किया गया।हालांकि इस बीच सोमवार रात,मंगलवार सुबह,दोपहर व शाम को दोनों देवताओं द्वारा जगह जगह पर भक्तों की मेहमाननवाजी हेतु ठहराव किया जाएगा और बुधवार सुबह देवताओं द्वारा सुंदरनगर देवता मेले में शिरकत की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.