मंडी: लॉकडाउन के शुरूआती दौर की आपात स्थिति में सराहनीय सेवाएं देने वाले एसडीएम कार्यालय के स्टाफ को कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रशासन ने सम्मानित किया है. इसके लिए एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम अमित मेहरा ने प्रशस्ति पत्र सौंपकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. साथ ही आपात स्थिति में जरूरतमंद लोगों की मदद में अग्रसर रहे कोरोना वॉरियर्स की सेवाओं को सराहा.
एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने कहा कि 22 मार्च को देश व्यापी लॉकडाउन के बीच आपात स्थिति जैसे हालात पैदा हुए. तब सभी कोविड-19 के खौफ के चलते अपने घरों में बंद थे. तभी एसडीएम कार्यालय की प्रमुख शाखाओं में तैनात कर्मचारी और अधिकारियों ने जरूरतमंदों की मदद बढ़ चढ़कर की थी.
एसडीएम कार्यालय के कानूनगो कालीदास, वरिष्ठ सहायक संजीव सिंह, रोहित राणा, लिपिक सुनील कुमार, अंशुल ठाकुर, राजेश कुमार, दीना नाथ, चालक श्याम लाल को लॉकडाउन के दौरान विभिन्न बिमारियों से पीड़ित मरीजों को घर-द्वार दवाइयां पहुंचाने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में फल, सब्जी और राशन पहुंचाने के साथ-साथ संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में तीनों पहर भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करने पर यह सम्मान जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है.
एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि सात प्रमुख क्वारंटाइन सेंटरों में 576 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों को कर्फ्यू पास हर समय उपलब्ध करवाने में एसडीएम कार्यालय के स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी एहतियात के साथ जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाने में भी कार्यालय के स्टाफ ने सराहनीय काम किए, जिसके लिए स्थानीय और जिला प्रशासन इन कोरोना वॉरियर्स का सदा आभारी रहेगा.
एसडीएम अमित मेहरा ने बताया कि यह प्रशंसा पत्र कर्मचारियों की उस कार्यशैली, ईमानदारी, निष्ठा और विशेष तौर पर कोरोना की आपात स्थिति में उपमंडल की जनता के साथ उचित तालमेल बिठाकर नियमों की अनुपालना कराने में और असहाय परिवारों की हर संभव सहायता में अग्रसर रहकर उत्कृष्ठ कार्य को दर्शाता है.