मंडी/सुंदरनगर: बीते मंगलवार सलापड़ क्षेत्र से सुंदरनगर पुलिस को चकमा देकर भागे चिट्टे के मामले में पकड़े आरोपी को सुंदरनगर बाजार से दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सलापड़ में पुलिस ने उक्त व्यक्ति को 5.27 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी सुंदरनगर सिविल अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर पुंघ की ओर भाग गया था. इसी दौरान उसने अपने एक मित्र को काल की थी. इसके बाद आरोपी ने महावीर स्कूल से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पैट्रोल पंप होते हुए डेंटल कॉलेज अस्पताल के पास झाड़ियों में रात बिताई.
गुरुवार सुबह आरोपी भोजपुर बाजार में एक टूटे हुए घर में छुप गया. इसी दौरान आरोपी ने अपने पुंघ निवासी एक मित्र को किसी अंजान व्यक्ति के फोन से काल की. वहीं, पुलिस ने भी उस दौरान अचानक आरोपी के मित्र के घर पर दबिश दे दी, जिससे पुलिस को आरोपी की जानकारी मिल गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सुंदरनगर बाजार से बिलासपुर भागने की फिराक में आरोपी को ललित चौक से दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के बाद सुंदरनगर पुलिस टीम, मंडी पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और एसआईयू हाई अलर्ट पर आरोपी की तलाश कर रही थी. इसके अलावा अन्य जिलों को भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.
आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई विभिन्न पुलिस टीमों ने सुंदरनगर के शहरी, जंगल, डीएवी, जुगाहण, भौर, कनैड, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, भंगरोटू आदि क्षेत्रों में दबिश दी. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने को लेकर जिला मंडी सहित अन्य जिला भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने पर भी मामला दर्ज कर दिया गया है. साथ ही एनडीपीएस मामले को लेकर अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी डियूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं
क्या है मामला
मंगलवार को 5.27 ग्राम चिट्टे समेत सुंदरनगर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ा गया था. दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया था. इसी दौरान एक आरोपी विपन (32) पुत्र रोशन लाल जिला बिलासपुर पेश करने की प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में चक्कर खाकर गिर गया.
पुलिस जवान आरोपी को चैकअप के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लेकर गए, जहां से उपरोक्त आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर पुंघ की तरफ फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश थी. लेकिन पुलिस के हाथ में आरोपी को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. वहीं, अब पुलिस ने फरार आरोपी को सुंदरनगर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में सीमेंट के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने की नसीहत