ETV Bharat / state

सुंदरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऐसे दबोचा फरार चिट्टा तस्कर - मंडी टुडे न्यूज

सुंदरनगर पुलिस ने फरार चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पकड़े आरोपी को सुंदरनगर बाजार से दबोचा है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:29 PM IST

मंडी/सुंदरनगर: बीते मंगलवार सलापड़ क्षेत्र से सुंदरनगर पुलिस को चकमा देकर भागे चिट्टे के मामले में पकड़े आरोपी को सुंदरनगर बाजार से दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सलापड़ में पुलिस ने उक्त व्यक्ति को 5.27 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी सुंदरनगर सिविल अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर पुंघ की ओर भाग गया था. इसी दौरान उसने अपने एक मित्र को काल की थी. इसके बाद आरोपी ने महावीर स्कूल से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पैट्रोल पंप होते हुए डेंटल कॉलेज अस्पताल के पास झाड़ियों में रात बिताई.

गुरुवार सुबह आरोपी भोजपुर बाजार में एक टूटे हुए घर में छुप गया. इसी दौरान आरोपी ने अपने पुंघ निवासी एक मित्र को किसी अंजान व्यक्ति के फोन से काल की. वहीं, पुलिस ने भी उस दौरान अचानक आरोपी के मित्र के घर पर दबिश दे दी, जिससे पुलिस को आरोपी की जानकारी मिल गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सुंदरनगर बाजार से बिलासपुर भागने की फिराक में आरोपी को ललित चौक से दबोच लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें-पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के बाद सुंदरनगर पुलिस टीम, मंडी पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और एसआईयू हाई अलर्ट पर आरोपी की तलाश कर रही थी. इसके अलावा अन्य जिलों को भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.

आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई विभिन्न पुलिस टीमों ने सुंदरनगर के शहरी, जंगल, डीएवी, जुगाहण, भौर, कनैड, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, भंगरोटू आदि क्षेत्रों में दबिश दी. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने को लेकर जिला मंडी सहित अन्य जिला भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने पर भी मामला दर्ज कर दिया गया है. साथ ही एनडीपीएस मामले को लेकर अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी डियूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं

क्या है मामला
मंगलवार को 5.27 ग्राम चिट्टे समेत सुंदरनगर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ा गया था. दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया था. इसी दौरान एक आरोपी विपन (32) पुत्र रोशन लाल जिला बिलासपुर पेश करने की प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में चक्कर खाकर गिर गया.

पुलिस जवान आरोपी को चैकअप के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लेकर गए, जहां से उपरोक्त आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर पुंघ की तरफ फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश थी. लेकिन पुलिस के हाथ में आरोपी को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. वहीं, अब पुलिस ने फरार आरोपी को सुंदरनगर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सीमेंट के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने की नसीहत

मंडी/सुंदरनगर: बीते मंगलवार सलापड़ क्षेत्र से सुंदरनगर पुलिस को चकमा देकर भागे चिट्टे के मामले में पकड़े आरोपी को सुंदरनगर बाजार से दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सलापड़ में पुलिस ने उक्त व्यक्ति को 5.27 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी सुंदरनगर सिविल अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर पुंघ की ओर भाग गया था. इसी दौरान उसने अपने एक मित्र को काल की थी. इसके बाद आरोपी ने महावीर स्कूल से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पैट्रोल पंप होते हुए डेंटल कॉलेज अस्पताल के पास झाड़ियों में रात बिताई.

गुरुवार सुबह आरोपी भोजपुर बाजार में एक टूटे हुए घर में छुप गया. इसी दौरान आरोपी ने अपने पुंघ निवासी एक मित्र को किसी अंजान व्यक्ति के फोन से काल की. वहीं, पुलिस ने भी उस दौरान अचानक आरोपी के मित्र के घर पर दबिश दे दी, जिससे पुलिस को आरोपी की जानकारी मिल गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सुंदरनगर बाजार से बिलासपुर भागने की फिराक में आरोपी को ललित चौक से दबोच लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें-पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के बाद सुंदरनगर पुलिस टीम, मंडी पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और एसआईयू हाई अलर्ट पर आरोपी की तलाश कर रही थी. इसके अलावा अन्य जिलों को भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.

आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई विभिन्न पुलिस टीमों ने सुंदरनगर के शहरी, जंगल, डीएवी, जुगाहण, भौर, कनैड, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, भंगरोटू आदि क्षेत्रों में दबिश दी. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने को लेकर जिला मंडी सहित अन्य जिला भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे.

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने पर भी मामला दर्ज कर दिया गया है. साथ ही एनडीपीएस मामले को लेकर अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी डियूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-चिंताजनक आंकड़े: देवभूमि में चार साल में 12,475 सड़क हादसे, इंसानी लापरवाही से 95 फीसदी दुर्घटनाएं

क्या है मामला
मंगलवार को 5.27 ग्राम चिट्टे समेत सुंदरनगर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ा गया था. दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया था. इसी दौरान एक आरोपी विपन (32) पुत्र रोशन लाल जिला बिलासपुर पेश करने की प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में चक्कर खाकर गिर गया.

पुलिस जवान आरोपी को चैकअप के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लेकर गए, जहां से उपरोक्त आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर पुंघ की तरफ फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश थी. लेकिन पुलिस के हाथ में आरोपी को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. वहीं, अब पुलिस ने फरार आरोपी को सुंदरनगर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सीमेंट के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने की नसीहत

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, फरार चिट्टा तस्कर गिरफ्तार ,
नेशनल हाईवे 21 पर ललित चौक में टैक्सी में सवार हो कर चंडीगढ़ भागने की फ़िराक में था चिट्टा तस्कर,
फरार चिट्टा तस्कर ने पूरी रात जिला के कोने कोने में भगाई पुलिस,
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की मामले की पुष्टि।Body:एकर : सुंदरनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को सलापड़ में 5.27 ग्राम चिट्टे मामले में पकड़े गए एक आरोपी द्वारा पुलिस को चकमा देकर भाग जाने के बाद सुंदरनगर बाजार से दबोच लिया है। सुंदरनगर पुलिस टीम ने एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा के नेतृत्व में आरोपी विपन को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत से भागने के उपरांत सुंदरनगर पुलिस टीम, मंडी पुलिस की क्वीक रिएक्शन टीम(क्यूआरटी) व स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(एसआईयू) हाई अलर्ट पर आरोपी की तलाश कर रही थी। उन्होंने कहा कि आरोपी की धरपकड़ के लगी हुई विभिन्न पुलिस टीमें सुंदरनगर के शहरी, जंगल, डीएवी,जुगाहण,भौर,कनैड, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, भंगरोटू आदि क्षेत्रों में दबिश दी। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने को लेकर जिला मंडी सहित अन्य जिला भी हाई अलर्ट पर कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले कल सुंदरनगर सिविल अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर पुंघ की ओर भाग गया था और इसी दौरान उसने अपने एक मित्र को काल की थी। इसके उपरांत आरोपी ने महावीर स्कूल से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पैट्रोल पंप होते हुए डेंटल कालेज हास्टल के पास झाड़ियों में रात बिताई। उन्होंने कहा कि वीरवार सुबह आरोपी भोजपुर बाजार में एक टूटे हुए घर में थक हार कर बैठ गया। इसी दौरान आरोपी ने अपने पुंघ निवासी एक मित्र को किसी अंजान व्यक्ति के फोन से काल की। वहीं पुलिस ने आरोपी के मित्र के घर पर दबिश दी गई और उसी दौरान आरोपी का फोन उसके मित्र को आया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सुंदरनगर बाजार से बिलासपुर भागने की फिराक में आरोपी को ललित चौक से दबोच लिया गया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने को लेकर 2 पुलिस जवानों को लाईन हाजिर कर दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने पर भी मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस व एनडीपीएस मामले को लेकर अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंनेे कहा कि अपनी डियूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है।

क्या है मामला

पिछले कल बुधवार को सलापड़ पुलिस के जवानों द्वारा मंगलवार को 5.27 ग्राम चिट्टे सहित पकड़े दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया था। इसी दौरान मामले में एक आरोपी विपन(32 वर्ष) पुत्र रोशन लाल गांव लंगट,थाना बरमाणा,जिला बिलासपुर पेश करने की प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में चक्कर खाकर गिर गया। इसे उपरांत पुलिस जवानों द्वारा आरोपी को चेकअप करवाने के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। इसी दौरान उपरोक्त आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर पुंघ की तरफ फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश थी। लेकिन पुलिस के हाथ में आरोपी को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। Conclusion:बाइट : एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.