मंडी: संसदीय सीट मंडी में सियासी उठापटक के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा से कांग्रेस में वापस गए पंडित सुखराम परिवार के बाद हॉट सीट मंडी में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. कांग्रेस प्रत्याशी और सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.
आश्रय शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने हमेशा उनके दादा का इस्तेमाल करके उन्हें दरकिनार किया है. आश्रय ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में दो बार जब सरकारें बनाई तो पंडित सुखराम के सहयोग से बनाई, लेकिन बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
यह आरोप उन्होंने मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान लगाया. बल्ह विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्थानों पर उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे. प्रकाश चौधरी ने भी बल्ह की जनता से आश्रय शर्मा को विजयी बनाने का आह्वान किया.
आश्रय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 1998 और 2017 में जब भाजपा सरकारें बनी तो इसमें पंडित सुखराम का अहम योगदान रहा, लेकिन बाद में उन्हें दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा कि आज भाजपा नेता यह कहकर प्रचार कर रहे हैं कि पंडित सुखराम के दिन चले गए हैं, लेकिन जब तक लोगों की जेबों में मोबाइल फोन की घंटियां बजती रहेंगी तब तक पंडित सुखराम का समय चलता रहेगा.
आश्रय शर्मा ने कहा कि आज युवाओं का दौर है और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंडी से एक युवा को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मंडी से उनकी जीत होती है तो यह मंडी संसदीय क्षेत्र के हर युवा की जीत होगी. उन्होंने युवाओं से चुनाव के दौरान कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया.